Edited By suman prajapati, Updated: 11 Jul, 2025 03:28 PM

पाकिस्तान की टीवी और मॉडलिंग इंडस्ट्री से जुड़ी एक जानी-मानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर, कराची स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत अवस्था में पाई गईं। इस घटना ने न सिर्फ स्थानीय लोगों बल्कि पूरे मनोरंजन जगत को झकझोर कर रख दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुमैरा...
मुंबई. पाकिस्तान की टीवी और मॉडलिंग इंडस्ट्री से जुड़ी एक जानी-मानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर, कराची स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत अवस्था में पाई गईं। इस घटना ने न सिर्फ स्थानीय लोगों बल्कि पूरे मनोरंजन जगत को झकझोर कर रख दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुमैरा का शव काफी समय पहले ही सड़-गल चुका था। पुलिस को शक है कि उनकी मृत्यु 9 महीनों पहले हो चुकी थी।
किराया न देने की शिकायत से खुला मामला
यह मामला तब सामने आया जब अपार्टमेंट के मालिक ने हुमैरा द्वारा लंबे समय से किराया न चुकाने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। जब पुलिस उनके फ्लैट की जांच के लिए पहुंची, तो वहां बेहद खराब हालत में शव बरामद हुआ। उनके अपार्टमेंट की स्थिति और शव की दशा देखकर यह अंदेशा जताया जा रहा है कि उनकी मृत्यु लगभग 9 महीने पहले, यानी अक्टूबर 2024 के आसपास हो चुकी थी।

ऐसी हालत में मिला था घर और शव
पुलिस और फॉरेंसिक अधिकारियों के अनुसार, हुमैरा का शव पूरी तरह से सड़ चुका था, जिससे पहचानना भी मुश्किल हो गया था। अपार्टमेंट में बिजली नहीं थी, और बिजली विभाग ने अक्टूबर 2024 में ही कनेक्शन काट दिया था। घर में सूखे हुए पाइप, जंग लगे बर्तन और एक्सपायर हो चुका खाना पाया गया, जो कई महीनों से अनछुआ था। किसी प्रकार की मोमबत्ती या प्रकाश भी घर में मौजूद नहीं था।
हुमैरा के फ्लैट की बालकनी का दरवाजा खुला था और जिस मंजिल पर वह रहती थीं, वहां कोई और किरायेदार मौजूद नहीं था, जिससे किसी को उनकी अनुपस्थिति का अहसास तक नहीं हुआ।