पंडित श्री हरिप्रसाद चौरसिया के मन को भायी वेब सीरीज Do Gubbare की सादगी

Edited By Sonali Sinha, Updated: 01 Aug, 2023 03:49 PM

pandit hariprasad chaurasia praised web series do gubbare

पंडित श्री हरिप्रसाद चौरसिया के मन को भायी वेब सीरीज दो गुब्बारे की सादगी।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हाल ही में जियो स्टूडियोज की वेब सिरीज दो गुब्बारे जियो सिनेमा पर रिलीज हुई। इस सीरीज की कहानी  इंदौर की पृष्ठभूमि पर आधारित है। कहानी की बात करें तो नौकरी के लिहाज से जब अपने शहर से दूसरे शहर में आया युवक, बुजुर्ग मकान मालिक के साथ किराए  पर रहने लगता है, तो किस तरह से उनके बीच रिश्तों का एक प्यारा सा बंधन का बंध जाता है, जिंदगी के इसी फलसफे की  कहानी है दो गुब्बारे. गौरतलब है कि ओटीटी प्लेटफार्म पर काफी समय के बाद एक  सीधी-साधी और हल्की- फुल्की मनोरंजन और इंसानी जज्बातों से लबरेज कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है। ऐसे में इस सीरीज केलिए उल्लेखनीय बात यह हुई है कि संगीत के महारथी माने जाने वाले सुप्रसिद्ध हस्ती पंडित श्री हरिप्रसाद चौरसिया को भी यह प्यारी सी कहानी बेहद पसंद आ गई है और उन्होंने अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।

 

उन्होंने कहा है " मैं  आश्चर्यचकित हूं कि इतनी प्यारी सहजता से भरी कहानी कितनी सादगी से बनी है। मैं बहुत सालों से संगीत के माध्यम से फिल्मों से जुड़ा हूं और ऐसे में ऐसी कहानियां देखना अदभुत है। लेखिका कल्याणी द्वारा लिखी यह कहानी काफी खूबसूरत है। इसका संगीत, निर्देशन लाजवाब है , मैंने काफी वर्षों के बाद ऐसी कहानी देखी।  वरुण नार्वेकर की निर्देशन में बनी इस सिरीज में डॉ मोहन आगाशे और सिद्धार्थ शॉ मुख्य किरदार में नजर आ रहे है। सभी टिम को बहुत सारा आशीर्वाद और मैं आशा करता हूं कि ऐसी कहानियां आगे भी बनती रहें। बता दें वरुण नार्वेकर के निर्देशन में बनी इस वेब श्रृंखला में डॉ मोहन आगाशे और सिध्दार्थ शॉ अभिनित जियो स्टूडियोज की दो गुब्बारे की तारीफ़ स्वयं पंडित श्री हरिप्रसाद चौरसिया से होना मतलब सोने पर सुहागा ही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!