Edited By Smita Sharma, Updated: 13 Dec, 2024 10:46 AM
: देशभर में इन दिनों वेडिंग सीजन चल रहा है। आम जनता से लेकर बी-टाउन स्टार्स अपने प्यार संग शादी के बंधन में बंध रहे हैं। हाल ही में 'पंचायत' फेम आसिफ खान ने शादी रचाई। एक्टर ने 10 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड ज़ेबा के साथ निकाह पढ़ा। अब आसिफ ने ये...
मुंबई: देशभर में इन दिनों वेडिंग सीजन चल रहा है। आम जनता से लेकर बी-टाउन स्टार्स अपने प्यार संग शादी के बंधन में बंध रहे हैं। हाल ही में 'पंचायत' फेम आसिफ खान ने शादी रचाई। एक्टर ने 10 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड ज़ेबा के साथ निकाह पढ़ा। अब आसिफ ने ये फोटोज शेयर की हैं।
क्रीम शेरवानी आसिफ खूब जच रहे हैं। दुल्हन ज़ेबा ने अपने खास दिन के लिए हल्के नीले रंग के गहनों के साथ गुलाबी लहंगा पहना था।
तस्वीरों के साथ आसिफ ने लिखा-'कुबूल है. 10.12.24।' उनके फैंस और इंडस्ट्री के दोस्तों, शारिब हाशमी, मौनी रॉय और कई लोगों ने दोनों को बधाई देने के लिए पोस्ट के कमेंट बॉक्स में बाढ़ ला दी।
आसिफ ने साल 2011 से अपने करियर की शुरुआत की थी. उस वक्त 'रेडी' फिल्म में जूनियर आर्टिस्ट का किरदार निभाया था।इसके बाद 'अग्निपथ', 'परी', 'इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड', 'पगलैट', 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' और 'काकुड़ा' में भी दिखे। वेब सीरीज की बात करें तो 'मिर्जापुर', 'जामतारा', 'पंचायत', 'पाताल लोक', 'मिर्जापुर 2' है।