भारत की कार्रवाई से भन्नाया पाकिस्तान, FM रेडियो पर भारतीय गानों का प्रसारण पूरी तरह बंद

Edited By suman prajapati, Updated: 02 May, 2025 11:13 AM

pakistan stopped broadcasting of indian songs on fm radio after india action

पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में पाकिस्तान के खिलाफ रोष भरा पड़ा है। भारत सरकार ने इस हमले की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। जहां देश में पाकिस्तानियों का वीजा रद्द कर दिया है, वहीं वहां मनोरंजन जगत को भी बड़ा झटका दिया...

मुंबई. पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में पाकिस्तान के खिलाफ रोष भरा पड़ा है। भारत सरकार ने इस हमले की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। जहां देश में पाकिस्तानियों का वीजा रद्द कर दिया है, वहीं वहां मनोरंजन जगत को भी बड़ा झटका दिया है। भारत ने कई पाकिस्तानी टीवी चैनलों, यूट्यूब चैनलों और सेलेब्स के इंस्टाग्राम अकाउंट को बैन कर दिया है। भारत के इस एक्शन से पाकिस्तान तिलमिला उठा है और इस तनाव के बीच उसने अपने रेडियो स्टेशनों से भारतीय गानों को पूरी तरह हटाने का फैसला किया है।


पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (पीबीए) ने ऐलान किया कि देशभर के सभी एफएम रेडियो स्टेशनों पर तत्काल प्रभाव से भारतीय गाने बजाने बंद कर दिए जाएंगे। पीटीआई के मुताबिक पीबीए के महासचिव शकील मसूद ने इस फैसले की पुष्टि की है। पाकिस्तान के सूचना मंत्री अता तरार ने इस कदम की तारीफ की और इसे एकजुटता का मजबूत संदेश करार दिया। उन्होंने कहा, “पीबीए का यह देशभक्ति भरा कदम सराहनीय है। यह पूरे देश की भावनाओं को दर्शाता है। हम सभी मुश्किल वक्त में राष्ट्रीय एकता और मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए एकजुट हैं।”

 

यह फैसला भारत की ओर से उठाए गए एक बड़े कदम के कुछ दिनों बाद आया है। पहलगाम हमले के बाद भारत ने न केवल कूटनीतिक स्तर पर, बल्कि मीडिया के क्षेत्र में भी तेजी से कार्रवाई की थी।


बता दें,पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिनमें डॉन न्यूज, समा टीवी, एआरवाई न्यूज और जियो न्यूज जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इतना ही नहीं, हानिया आमिर और माहिरा खान जैसे फेमस पाकिस्तानी सेलेब्स के इंस्टाग्राम अकाउंट भी देश में बैन कर दिए गए हैं। इससे पहले, पाकि एक्टर फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल भी देश में बैन कर दी गई थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!