कैलिफोर्निया में लगातार धधक रही ज्वाला, फिर से टला ऑस्कर नॉमिनेशन का ऐलान, मदद के लिए आगे आया नेटफ्लिक्स

Edited By suman prajapati, Updated: 14 Jan, 2025 05:01 PM

oscar nominations announcement postponed again netflix comes forward to help

अमेरिका के साउथ कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग का कहर थमने का नाम नहीं ले रही है। जहां लोगों की संपत्ति जलकर राख हो गई है, वहीं इसका कई इवेंट्स पर भी असर देखने को मिल रहा है। सबसे बड़ा इसका असर तो यह हुआ कि 97वें अकादमी पुरस्कार के नॉमिनेशन...

मुंबई. अमेरिका के साउथ कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग का कहर थमने का नाम नहीं ले रही है। जहां लोगों की संपत्ति जलकर राख हो गई है, वहीं इसका कई इवेंट्स पर भी असर देखने को मिल रहा है। सबसे बड़ा इसका असर तो यह हुआ कि 97वें अकादमी पुरस्कार के नॉमिनेशन की घोषणा फिर से एक हफ्ते के लिए टाल दी गई है।

इस भीषण आग से प्रभावित लोगों की मदद के लिए कई बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनियों ने दान देने का ऐलान किया है। नेटफ्लिक्स और यूनिवर्सल जैसी कंपनियों ने करोड़ों रुपये का योगदान किया है।

नेटफ्लिक्स और कॉमकास्ट एनबीसी यूनिवर्सल ने सोमवार को घोषणा की कि वे लॉस एंजिल्स में लगी आग से प्रभावित लोगों की मदद के लिए 10-10 मिलियन डॉलर का दान करेंगे। इसके अलावा, स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड ने भी 1 मिलियन डॉलर का दान देने की बात कही है।

 PunjabKesari


अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने सोमवार को बताया कि 97वें ऑस्कर के नॉमिनेशन की घोषणा अब 23 जनवरी को की जाएगी। अकादमी के सीईओ बिल क्रेमर और अध्यक्ष जेनेट यांग ने एक बयान में कहा, "हम सभी आग के प्रभाव और हमारे समुदाय में हुए भारी नुकसान से स्तब्ध हैं। अकादमी हमेशा फिल्म उद्योग को एकजुट करने वाली शक्ति रही है और हम कठिनाइयों का सामना करते हुए एक साथ खड़े रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

 
लॉस एंजिलिस क्षेत्र में आग अभी भी सक्रिय है, इस कारण फिल्म अकादमी ने नॉमिनेशन के लिए मतदान की अंतिम तारीख को बढ़ाकर शुक्रवार कर दी है। हालांकि, अकादमी ने यह स्पष्ट किया कि 97वां ऑस्कर पुरस्कार समारोह 2 मार्च को डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जाएगा और इस तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इसके पहले ऑस्कर नामांकन की घोषणा 17 जनवरी को होने वाली थी, और उसे 19 जनवरी तक टाल दिया गया था। अब फिर से आग के कहर को देखते हुए इसे 23 जनवरी तक टाल दिया गया है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!