Edited By suman prajapati, Updated: 23 Feb, 2025 01:12 PM

नुसरत भरूचा और सनी सिंह स्टारर फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' ने आज से सात साल पहले, 23 फरवरी 2018 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इस फिल्म ने दोस्ती, प्यार और धोखे की एक अनोखी और दिलचस्प कहानी पेश करते हुए रोमांटिक कॉमेडी के जॉनर को एक नया रूप दिया।...
मुंबई. नुसरत भरूचा और सनी सिंह स्टारर फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' ने आज से सात साल पहले, 23 फरवरी 2018 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इस फिल्म ने दोस्ती, प्यार और धोखे की एक अनोखी और दिलचस्प कहानी पेश करते हुए रोमांटिक कॉमेडी के जॉनर को एक नया रूप दिया। फिल्म की सफलता और इसके अनोखे कंटेंट ने इसे एक ब्लॉकबस्टर हिट बना दिया।
फिल्म में नुसरत भरूचा ने 'स्वीटी' नामक किरदार निभाया, जो स्मार्ट, आकर्षक और चालाक थी। उनका किरदार सिर्फ एक आम प्रेमिका के रूप में नहीं था, बल्कि वह एक मजबूत और आत्मनिर्भर महिला थीं, जिन्होंने अपने फैसलों में दृढ़ता दिखाई। यह किरदार दर्शकों के लिए एक ऐसा आकर्षण बना, जिसे वे पसंद करते हुए नफरत भी करते थे। स्वीटी का किरदार नुसरत भरूचा की फिल्मी यात्रा में एक माइलस्टोन साबित हुआ।
फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' की जबरदस्त सफलता ने नुसरत को बॉलीवुड में एक नई पहचान दिलाई। इससे पहले नुसरत भरूचा को 'प्यार का पंचनामा' सीरीज में अपने दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता था, लेकिन इस फिल्म ने उनकी लोकप्रियता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया। उनकी और कार्तिक आर्यन की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
अब सात साल बाद, नुसरत भरूचा अपने अगले प्रोजेक्ट की ओर बढ़ रही हैं। वह जल्द ही 'छोरी 2' में नजर आएंगी।