झूठे वादे करके फ्री में काम करवाते थे प्रोड्यूसर्स: नोरा फतेही

Edited By Mehak, Updated: 12 Mar, 2025 01:05 PM

nora fatehi revealed the secret

डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बी हैप्पी को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ लीड रोल में नजर आएंगी। अपने करियर की शुरुआत में नोरा ने ज्यादातर डांस नंबर किए हैं, जो हमेशा हिट रहे हैं। हालांकि,...

बाॅलीवुड तड़का : डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बी हैप्पी को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ लीड रोल में नजर आएंगी। अपने करियर की शुरुआत में नोरा ने ज्यादातर डांस नंबर किए हैं, जो हमेशा हिट रहे हैं। हालांकि, वह केवल डांस नंबर तक ही सीमित नहीं रहना चाहती थीं। नोरा की चाहत एक बेहतरीन एक्ट्रेस बनने की थी, और इस सफर में कई बार उन्हें मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा।

करियर में आए थे कई चुनौतियां    

नोरा फतेही ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान अपने करियर को लेकर कई अहम बातें साझा की। उन्होंने कहा, 'मैंने अपने करियर की शुरुआत में काफी संवेदनशीलता दिखाई थी। मैं चीजों को सोचकर रोती थी, खासकर जब मुझे रिजेक्शन मिलता था। दरवाजे नहीं खुलते थे और लोग मेरे बारे में गपशप करते थे, जिससे मुझे बहुत दुख होता था।'

PunjabKesari

खुद पर विश्वास और आत्मनिर्भरता

नोरा ने आगे कहा, 'फिर अचानक मुझे एहसास हुआ कि ये सारी चीजें मायने नहीं रखतीं। अगर आप मुझे मना करते हैं या मुझे मौका नहीं देते, तो मैं उन अवसरों को खुद बना लूंगी। मेरे पास संसाधन हैं, मैं बात कर सकती हूं, समझदार हूं और खुद को बेच सकती हूं। मुझे किसी और की ज़रूरत नहीं है।'

PunjabKesari

वह बताती हैं कि उन्होंने एजेंसियों, प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स पर निर्भर रहना बंद कर दिया है। नोरा ने कहा, 'कई बार डायरेक्टर्स मेरे पास आते थे और कहते थे कि 'क्या तुम हमारी फिल्म में एक गाना कर सकती हो? और हम तुम्हें अगली फिल्म में रोल देंगे।' लेकिन वे कभी ऐसा नहीं करते थे। ये कई डायरेक्टर्स ने मेरे साथ किया और फिर वे गायब हो गए। अब मैंने उन पर निर्भर रहना बंद कर दिया है। अगर मैं चाहूं, तो मैं खुद कुछ कर सकती हूं। मुझे बदले में कुछ नहीं चाहिए और मैं इसी तरीके से आगे बढ़ रही हूं।'

खुद की पहचान बना रही हैं नोरा

नोरा फतेही अब बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बना रही हैं। उन्होंने फिल्मों में अपनी एक्टिंग का भी लोहा मनवाया है। क्रैक, मडगांव एक्सप्रेस जैसी फिल्मों में उनके अभिनय को सराहा गया है। अब वह 'बी हैप्पी' फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाली हैं, जो उनके करियर में एक नया मुकाम साबित हो सकती है।

PunjabKesari

नोरा फतेही का यह संघर्ष और आत्मविश्वास हमें यह सिखाता है कि सफलता पाने के लिए हमें अपनी मेहनत और आत्मनिर्भरता पर विश्वास रखना चाहिए।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!