Edited By suman prajapati, Updated: 12 Dec, 2025 05:24 PM

साउथ एक्ट्रेस निवेथा पेथुराज एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनके प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ से जुड़ी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस ने अपनी सगाई के महज तीन महीने बाद ही अपने रिश्ते से दूरी बना ली है। यही कारण है कि उनकी...
मुंबई. साउथ एक्ट्रेस निवेथा पेथुराज एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनके प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ से जुड़ी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस ने अपनी सगाई के महज तीन महीने बाद ही अपने रिश्ते से दूरी बना ली है। यही कारण है कि उनकी शादी टूटने की खबरें जोर पकड़ रही हैं।
नवंबर में किया था सगाई का ऐलान
करीब दो साल तक फिल्मों और सोशल मीडिया से दूर रहने के बाद निवेथा ने इसी नवंबर में अचानक इंस्टाग्राम पर वापसी की थी, जहां उन्होंने अपनी सगाई की जानकारी दी थी और अपने मंगेतर राजहित इब्रान से मिलवाया था, जो दुबई में रहने वाले एक बिजनेसमैन हैं। लेकिन अब हालात बिल्कुल बदलते नजर आ रहे हैं।

इंस्टाग्राम से गायब हुईं सगाई की तस्वीरें — क्या हुआ सब?
सोशल मीडिया पर सतर्क फैंस ने सबसे पहले नोटिस किया कि निवेथा के अकाउंट से सगाई की सारी तस्वीरें हटा दी हैं।
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि निवेथा और राजहित ने एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है। दोनों की साथ वाली तस्वीरें भी डिलीट बताई जा रही हैं।
हालाँकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह कोई तकनीकी समस्या है या फिर दोनों ने सचमुच ये कदम उठाया है। निवेथा की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
क्या फिल्मों में वापसी भी टल जाएगी?
निवेथा भले ही पर्दे से दूर रही हों, लेकिन उनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है। अब सवाल उठ रहा है कि क्या वह जल्द फिल्मों में वापसी करेंगी या निजी कारणों से फिर से ब्रेक लेंगी?