बेटे की शादी में कन्यादान के दौरान नीता अंबानी ने दी स्पीच, कहा- 'हम वादा करते है कि राधिका का ख्याल बेटी ईशा की तरह रखेंगे'

Edited By suman prajapati, Updated: 17 Jul, 2024 01:56 PM

nita ambani gave a speech during the kanyadaan ceremony at son wedding

बेटी की विदाई करना किसी भी मां-बाप के लिए आसान नहीं होता। लड़की की शादी चाहे जितने मर्जी अमीर और बड़े खानदान में क्यों न हो पराया होते उनकी आंखों में आंसू आ ही जाते हैं। अब हाल ही में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की शादी में जब राधिका मर्चेंट...

बॉलीवुड तड़का टीम. बेटी की विदाई करना किसी भी मां-बाप के लिए आसान नहीं होता। लड़की की शादी चाहे जितने मर्जी अमीर और बड़े खानदान में क्यों न हो पराया होते उनकी आंखों में आंसू आ ही जाते हैं। अब हाल ही में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की शादी में जब राधिका मर्चेंट के कन्यादान का वक्त आया तो उनके मां-बाप की आंखे भर आईं। वहीं, राधिका के कन्यादान का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें नीता अंबानी रस्म के दौरान सबको कन्यादान का मतलब समझाती नजर आ रही है।
 PunjabKesari


वीडियो में नीता अंबानी हाथ में माइक लिए कन्यादान के बारे में कहती हैं कि- हिंदू धर्म में शादी एक जन्म का नहीं बल्कि सात जन्मों तक एक दूसरे का साथ निभाने का वादा है। ये विश्वास है कि हर जन्म में आप अपने पार्टनर को किसी ना किसी तरह से पा ही लेंगे। शादी में सबसे खास रस्म जो होता है वो 'कन्यादान' होता है, जिसमें दुल्हन के पेरेंट्स अपनी बेटी का हाथ दूल्हे को सौंपते हैं। मैं भी किसी की बेटी हूं, एक बेटी की मां हूं और एक बहू की सास हूं। तो मैं ये अच्छी तरह से जानती हूं कि कोई भी मां-बाप अपने बच्चों से दूर नहीं जा सकते।' 

 

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आगे नीता अंबानी कहती हैं- 'हमारी बेटियां घर को सवर्ग बना देती हैं। कन्यादान करना आसान नहीं होता। इसके आगे नीता राधिका के माता-पिता का भी ढांढस बंधाती हुईं नजर आती हैं। वो कहती हैं कि आप सिर्फ अपनी बेटी नहीं दे रहे बल्कि आप अपनी फैमिली में एक बेटे का भी वेलकम कर रहे हैं। अनंत उतना ही आपका है, जितना कि राधिका हमारी है। मैं और मुकेश ये वादा करते हैं कि राधिका का ख्याल हम हमेशा अपनी बेटी ईशा की तरह रखेंगे। अनंत की सोलमेट की तरह हम उसे सहेज कर रखेंगे।' 

नीता अंबानी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और हर कोई इस वीडियो को खूब लाइक कर रहा है।
 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!