ये वो नहीं, मुंबई पुलिस कन्फ्यूज...यूजर्स को अलग-अलग लग रहा है सैफ केस में गिरफ्तार शहजाद और CCTV में दिखा हमलावर

Edited By Smita Sharma, Updated: 21 Jan, 2025 01:10 PM

netizens claim shehzad arrested saif case and attacker seen cctv different

सैफ अली खान पर हमले मामले में पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रविवार को मोहम्मद शरीफुल इस्लाम आजाद को गिरफ्तार किया। यही नहीं सैफ के घर से शरीफुल के 19 फिंगरप्रिंट्स भी उठाए गए जिन्हें लैब में जांच के लिए भेजा गया है लेकिन जैसे ही शहजाद की तस्वीर और...



मुंबई: सैफ अली खान पर हमले मामले में पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रविवार को मोहम्मद शरीफुल इस्लाम आजाद को गिरफ्तार किया। यही नहीं सैफ के घर से शरीफुल के 19 फिंगरप्रिंट्स भी उठाए गए जिन्हें लैब में जांच के लिए भेजा गया है लेकिन जैसे ही शहजाद की तस्वीर और वीडियो वायरल हुए सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। यूजर्स का कहना है कि पुलिस ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया है उसकी शक्ल CCTV में दिखे उस हमलावर से बिल्कुल नहीं मिलती।

 

PunjabKesari

यूजर्स ने शहजाद की तस्वीर को सीसीटीवी में दिखे हमलावर की तस्वीर से मिलाकर देखा। उनका कहना है कि दोनों ही शख्स एकदम अलग हैं। सबूत के तौर पर यूजर्स ने X पर गिरफ्तार किए गए शहजाद और CCTV फुटेज में नजर आए हमलावर की तस्वीर शेयर की।

PunjabKesari

एक यूजर ने तस्वीर शेयर कर लिखा- 'एक बच्चा भी कह सकता है कि दोनों अलग-अलग हैं और एक ही आदमी नहीं हैं। आश्चर्य की बात है कि मामला इतनी जल्दी तूल पकड़ गया कि यह बॉर्डर का मामला बन गया और पुलिस इसके पीछे छुपकर खुश हो रही है। सीसीटीवी में जो दिखा और जो दूसरा गिरफ्तार किया गया, उनमें कहीं भी समानता नहीं है।'

 

PunjabKesari
एक अन्य यूजर ने भी गिरफ्तार शहजाद और सीसीटीवी वाले हमलावर की तस्वीरों का कोलाज शेयर किया और लिखा, 'कल आकाश कनौजिया था और अब शरीफुल है। मुंबई पुलिस कन्फ्यूज है। मीडिया सर्कस चल रहा है। ये एक ही व्यक्ति नहीं है। बिल्कुल भी समानता नहीं है।'

PunjabKesari

 

एक और यूजर ने तस्वीर शेयर कर लिखा, 'तस्वीर 1- वो घुसपैठिया, जिसने सैफ अली खान पर हमला किया। तस्वीर 2- वो संदिग्ध, जिसे रेलवे सुरक्षा बल ने गिरफ्तार किया। मुझे कोई समानता नजर नहीं आती। क्या आपको कोई समानता दिखती है?'

मालूम हो कि सैफ पर 15 जनवरी की रात ढाई बजे एक हमलावर ने उनके घर में घुसकर चाकू से हमला किया। सैफ को गर्दन और रीढ़ के पास दो गहरी चोटों के अलावा चार और चोटें आईं। सैफ अभी लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। सर्जरी में उनकी रीढ़ से ढाई इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला गया था। उधर मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम 35 टीमें बनाकर हमलावर की तलाश कर रही थी। इस मामले में जहां एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया गया तो वहीं शहजाद को ठाणे से पकड़ा गया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!