Edited By Smita Sharma, Updated: 21 Jan, 2025 01:10 PM
सैफ अली खान पर हमले मामले में पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रविवार को मोहम्मद शरीफुल इस्लाम आजाद को गिरफ्तार किया। यही नहीं सैफ के घर से शरीफुल के 19 फिंगरप्रिंट्स भी उठाए गए जिन्हें लैब में जांच के लिए भेजा गया है लेकिन जैसे ही शहजाद की तस्वीर और...
मुंबई: सैफ अली खान पर हमले मामले में पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रविवार को मोहम्मद शरीफुल इस्लाम आजाद को गिरफ्तार किया। यही नहीं सैफ के घर से शरीफुल के 19 फिंगरप्रिंट्स भी उठाए गए जिन्हें लैब में जांच के लिए भेजा गया है लेकिन जैसे ही शहजाद की तस्वीर और वीडियो वायरल हुए सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। यूजर्स का कहना है कि पुलिस ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया है उसकी शक्ल CCTV में दिखे उस हमलावर से बिल्कुल नहीं मिलती।
यूजर्स ने शहजाद की तस्वीर को सीसीटीवी में दिखे हमलावर की तस्वीर से मिलाकर देखा। उनका कहना है कि दोनों ही शख्स एकदम अलग हैं। सबूत के तौर पर यूजर्स ने X पर गिरफ्तार किए गए शहजाद और CCTV फुटेज में नजर आए हमलावर की तस्वीर शेयर की।
एक यूजर ने तस्वीर शेयर कर लिखा- 'एक बच्चा भी कह सकता है कि दोनों अलग-अलग हैं और एक ही आदमी नहीं हैं। आश्चर्य की बात है कि मामला इतनी जल्दी तूल पकड़ गया कि यह बॉर्डर का मामला बन गया और पुलिस इसके पीछे छुपकर खुश हो रही है। सीसीटीवी में जो दिखा और जो दूसरा गिरफ्तार किया गया, उनमें कहीं भी समानता नहीं है।'
एक अन्य यूजर ने भी गिरफ्तार शहजाद और सीसीटीवी वाले हमलावर की तस्वीरों का कोलाज शेयर किया और लिखा, 'कल आकाश कनौजिया था और अब शरीफुल है। मुंबई पुलिस कन्फ्यूज है। मीडिया सर्कस चल रहा है। ये एक ही व्यक्ति नहीं है। बिल्कुल भी समानता नहीं है।'
एक और यूजर ने तस्वीर शेयर कर लिखा, 'तस्वीर 1- वो घुसपैठिया, जिसने सैफ अली खान पर हमला किया। तस्वीर 2- वो संदिग्ध, जिसे रेलवे सुरक्षा बल ने गिरफ्तार किया। मुझे कोई समानता नजर नहीं आती। क्या आपको कोई समानता दिखती है?'
मालूम हो कि सैफ पर 15 जनवरी की रात ढाई बजे एक हमलावर ने उनके घर में घुसकर चाकू से हमला किया। सैफ को गर्दन और रीढ़ के पास दो गहरी चोटों के अलावा चार और चोटें आईं। सैफ अभी लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। सर्जरी में उनकी रीढ़ से ढाई इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला गया था। उधर मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम 35 टीमें बनाकर हमलावर की तलाश कर रही थी। इस मामले में जहां एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया गया तो वहीं शहजाद को ठाणे से पकड़ा गया।