Edited By Shivani Soni, Updated: 21 Jul, 2024 07:09 PM
विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'बैड न्यूज' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस मूवी में उनके साथ एक्ट्रेस नेहा धूपिया भी नजर आई हैं।
मुंबई: विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'बैड न्यूज' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस मूवी में उनके साथ एक्ट्रेस नेहा धूपिया भी नजर आई हैं। अब एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म का एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है जिसमें वह लीड स्टार्स के साथ सेट पर मस्ती करते हुए दिखाई दे रही हैं।
बता दें ,आनंद तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म 'बैड न्यूज' दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। इस मूवी में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क लीड रोल में नजर आए हैं। वहीं, एक्ट्रेस नेहा धूपिया भी फिल्म में सपोर्टिंग रोल प्ले करते हुए दिखाई दी हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने इसकी बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है, नेहा ,विक्की और बाकी स्टार्स के साथ ऑटो रिक्शा की सवारी कर रही हैं । बैकग्राउंड में फिल्म का गाना 'मेरे महबूब मेरे सनम' बजता हुआ सुनाई दे रहा है। वहीं, पहले सीन में एक्ट्रेस विक्की कौशल के साथ घूमते हुए और फिर तृप्ति के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लोग भी उनके इस बिहाइंड सीन मस्ती को काफी पसंद क्र रहे हैं । एक्ट्रेस ने भी बताया है कि इसे करते हुए उन्हें काफी मजा भी आया। नेहा ने अपने ऑटो रिक्शा के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि उन्हें इसे करते हुए काफी मजा आया। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि इस पागल ग्रुप के साथ कभी भी मजा नहीं आता, मांकोरोना की कसम मजा आ गया।