चंडीगढ़ में नेहा-रोहन का ग्रैड रिसेप्शन, कौर बी से लेकर मनकीरत  ओलख ने लगाए चार चांद

Edited By Smita Sharma, Updated: 27 Oct, 2020 08:45 AM

neha kakkar rohanpreet singh grand reception at chandigarh

''काला चश्‍मा'', ''कार में म्‍यूजिक बजा'', ''आज ब्लू है पानी-पानी'' जैसे धमाकेदार गानों को आवाज देने वाली सिंगर नेहा कक्कड़ ने बीते 24 अक्तूबर को रोहनप्रीत सिंह से शादी रचाई।उन्होंने दिल्ली के एक गुरूद्वारा में फेरे लिए थे। इस शादी को खूबसूरत बनाने...

 मुंबई: 'काला चश्‍मा', 'कार में म्‍यूजिक बजा', 'आज ब्लू है पानी-पानी' जैसे धमाकेदार गानों को आवाज देने वाली सिंगर नेहा कक्कड़ ने बीते 24 अक्तूबर को रोहनप्रीत सिंह से शादी रचाई। उन्होंने दिल्ली के एक गुरूद्वारा में फेरे लिए थे। इस शादी को खूबसूरत बनाने के लिए दोनों ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। अब नेहा, सिंह परिवार की बहू बन चुकी हैं। ससुराल पहुंचीं नेहा का जोरदार स्वागत किया। सोमवार को चंडीगढ़ (पंजाब)  में रोहनप्रीत और नेहा का ग्रैंड रिस्पेशन हुआ।

PunjabKesari

इसमें परिवार और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे। दोनों ने इस मौके पर काफी खुश नजर आए थे। इस खास मौके पर नेहा व्हाइट कलर के लहंगे में बेहद प्यारी दिखीं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Uffff Internet is storming over with #nehudavyah pictures & videos one more from Wedding Reception #rohanpreetsingh #nehakakkar #nehudavyah #nehurohu #neha #nehearts #nehakakkarsongs #nehakakkarfan #nehakakkarfanclub #tonykakkar #sonukakkar #nehupreet #tadkabollywood #punjabkesari . . @tadka_bollywood_

A post shared by Tadka Bollywood (@tadka_bollywood_) on Oct 26, 2020 at 12:16pm PDT

ग्रीन कलर का डायमेंड नेकलेस और ईयरिंग्स से नेहा ने लुक को कंप्लीट किया था। इसके साथ मांग में सिंदूर, रेड चूड़ा नई नवेली दुल्हन के लुक को चार -चांद लगा रहा। वहीं रोहन की बात करें तो वह व्हाइट शर्ट पैंट, ब्लू कोट और व्हाइट पगड़ी में हैंडसम दिखे।

 

 

पार्टी में दोनों ने एक-दूसरे के लिए कई साॅन्ग गाए। इस पार्टी में पंजाबी इंडस्ट्री से जुड़े कई स्टार्स ने शिरकत की। सिंगर कौर बी,मनकीरत ओलख,बानी संधू समेत कई स्टार्स ने इस पार्टी में चार चांद लगाए। इस दौरान की तस्वीरें और वीडियोज सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस इन तस्वीरों और वीडियोज को काफी पसंद कर रहे हैं। 

 

 

 

शादी के बात करें तो नेहा और रोहन के विवाह में टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया, पंजाबी सिंगर  बानी संधू और जस्सी लोहका, बाॅलीवुड स्टार उर्वशी रौतेला, मनीष पाॅल मौजूद थे।  वहीं खबरें हैं कि  नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह 26 अक्टूबर को मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी देने वाले हैं।  

 

 

शादी के बात करें तो नेहा और रोहन के विवाह में टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया, पंजाबी सिंगर  बानी संधू और जस्सी लोहका, बाॅलीवुड स्टार उर्वशी रौतेला, मनीष पाॅल मौजूद थे।  वहीं खबरें हैं कि  नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह 26 अक्टूबर को मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी देने वाले हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Neha Dance on #KaurB songs #nehakakkar #nehadavyah #nehurohu #rohanpreetsingh #bollywood #bollygossip

A post shared by Bollywood Gossip (@bollyg0ssip) on Oct 26, 2020 at 1:18pm PDT

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#Nehupreet Reception Party @nehakakkar @rohanpreetsingh #NehuKiShaadi #NehuDaVyah #NehuPreet #NehaKakkar #Marriage #IndianMarriage #IndianWedding @nehakakkar @rohanpreetsingh Cutest Couple #NehuPreet 💝 @nehakakkar @rohanpreetsingh Sweet #JudgeSahiba #NehaKakkar ❤ . #IndianIdol12 31st October ! . . Coming Soon ❤ . . #JudgeSahiba #NehaKakkarLive #IndianIdol12 . . #NehaKakkarLive #nehudiaries #NehaKakkar #IndianIdol #nehuhappyneheartshappy #NeHearts #indianidol11 @theteamnehakakkar @nehakakkar #AdityaNarayan #VishalDadlani #HimeshReshammiya #JudgeSahiba #DiamondDaChalla #SaiyaanJi #SawanMeinLagGayiAag #NehuZindagiHai #Nehu #neheart #HappyBirthdayNehu #NehuDaVyah #MileHoTumHumkoHits1Billion @nehakakkar @VishalDadlani @realhimesh @adityanarayanofficial #NehuKiHaldi #teamnehakakkar #viralbhayani @viralbhayani @filmygyan @bollywoodpap @manav.manglani

A post shared by INDIAN IDOL 12 (@indianidoll12) on Oct 26, 2020 at 11:33am PDT

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!