पॉडकास्ट कैंसिल करने के बाद रणवीर इलाहाबादिया के हक में आए बी प्राक, कहा- 'अगर कोई सच्चे दिल से माफी मांगता, तो उसे जरूर..

Edited By suman prajapati, Updated: 18 Feb, 2025 10:53 AM

after cancelling the podcast b praak came in support of ranveer allahabadia

फेमस सिंगर बी प्राक इस समय अपने नए गाने 'महाकाल' को लेकर चर्चा में हैं, जो हाल ही में रिलीज हुआ है। इसी गाने के लॉन्च पर बी प्राक ने रणवीर इलाहाबादिया के विवादित कमेंट को और तूल न देने की बात की। हालांकि, इससे पहले उन्होंने रणवीर के पॉडकास्ट में आने...

मुंबई. फेमस सिंगर बी प्राक इस समय अपने नए गाने 'महाकाल' को लेकर चर्चा में हैं, जो हाल ही में रिलीज हुआ है। इसी गाने के लॉन्च पर बी प्राक ने रणवीर इलाहाबादिया के विवादित कमेंट को और तूल न देने की बात की। हालांकि, इससे पहले उन्होंने रणवीर के पॉडकास्ट में आने के प्लान को कैंसिल कर दिया था। वहीं, अब बी प्राक का मानना है कि यदि कोई व्यक्ति दिल से माफी मांगता है, तो उसे एक और मौका देना चाहिए। 

PunjabKesari

 

सिंगर बी प्राक ने अपने गाने के लॉन्च पर कहा कि अच्छा कंटेंट बनाना और पेश करना बहुत जरूरी है, खासकर ऐसा कंटेंट जो पूरे परिवार के साथ देखा जा सके। बी प्राक इस मुद्दे को और बढ़ाने के बजाय शांतिपूर्ण तरीके से हल करने का पक्ष लेते नजर आए हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति सच्चे दिल से माफी मांगता है, तो उसे माफ किया जाना चाहिए। उनका मानना है कि इंसान को अपनी गलतियों से सीखने का मौका मिलना चाहिए, और हर किसी को दूसरा मौका देने की आवश्यकता है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by B PRAAK (@bpraak)

बी प्राक का पहले का कड़ा बयान

बी प्राक ने इस विवाद के शुरुआती दौर में रणवीर इलाहाबादिया के साथ अपने पॉडकास्ट को कैंसिल कर दिया था। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा था कि रणवीर के विवादित कमेंट्स के बाद उन्होंने यूट्यूबर के साथ किसी भी तरह के सहयोग से इंकार कर दिया था। बी प्राक ने कहा था, "ये रणवीर इलाहाबादिया, आप सनातन धर्म का प्रचार करते हो, आध्यात्मिकता की बात करते हो, आपके पॉडकास्ट पर इतने बड़े-बड़े लोग आते हैं, इतने बड़े संत आते हैं, और फिर भी आपकी सोच इतनी घटिया है?"

 

सिंगर ने यह भी चेतावनी दी थी कि अगर हम इस तरह के विचारों को अभी नहीं रोकेंगे, तो आने वाली पीढ़ी का भविष्य बहुत ही बुरा हो सकता है। उनका कहना था कि इस तरह के बयान समाज पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं और हमें उन्हें रोकने के लिए एकजुट होना होगा।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!