Edited By suman prajapati, Updated: 31 Dec, 2025 04:03 PM

साउथ सुपरस्टार यश की आने वाली फिल्म टॉक्सिक, ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस बीच एक्टर ने फिल्म से एक्ट्रेस नयनतारा का पहला लुक रिलीज कर दिया है। खुद नयनतारा ने भी अपने पोस्टर की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है।...
मुंबई. साउथ सुपरस्टार यश की आने वाली फिल्म टॉक्सिक, ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस बीच एक्टर ने फिल्म से एक्ट्रेस नयनतारा का पहला लुक रिलीज कर दिया है। खुद नयनतारा ने भी अपने पोस्टर की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है। एक्ट्रेस का ये लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
यश ने 31 दिसंबर 2025 को नयनतारा का 'टॉक्सिक' से फर्स्ट लुक रिवील करते हुए कैप्शन में लिखा, 'गंगा के रूप में पेश हैं नयनतारा।' गंगा के रूप में नयनतारा का लुक बेहद स्टनिंग लग रहा है। स्क्रीन पर उनकी कमांडिंग मौजूदगी, हाथ में बंदूक और चेहरा पूरी तरह कॉन्फिडेंस से भरा हुआ एक साथ एलीगेंट और खतरनाक भी लग रहा है।
निर्देशक गीतू मोहनदास ने नयनतारा को कास्ट करने पर कहा,“हम सब नयन को उनकी स्ट्रॉन्ग स्क्रीन प्रेज़ेंस और शानदार करियर के लिए जानते हैं, लेकिन टॉक्सिक में दर्शक एक ऐसी नयन देखेंगे जो बस फटने को तैयार थी। मैंने उन्हें पहले कभी न दिखाए गए तरीके से पेश करना चाहा था। शूट के दौरान महसूस हुआ कि गंगा सिर्फ उनका निभाया किरदार नहीं है, बल्कि वो खुद उसकी आत्मा जैसी हैं। ईमानदारी, गहराई, कंट्रोल और इमोशनल क्लैरिटी… ये सब वो पहले से लेकर आई थीं। मुझे अपनी गंगा मिल गई… और साथ में एक प्यारी दोस्त भी।”
बता दें, वेंकट के. नारायण और यश द्वारा केवीएन प्रोडक्शन्स और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के बैनर तले बन रही फिल्म टॉक्सिक 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी।