पापियों और पीड़ितों के लिए…हार्दिक से तलाक के महीनों बाद नताशा ने शेयर किया दिल का दर्द, फैंस पूछने लगे हाल

Edited By suman prajapati, Updated: 14 Jan, 2025 05:38 PM

natasha shared her heartache after months of divorce from hardik pandya

एक्ट्रेस नताशा स्टानकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने पिछले साल अपनी 5 साल पुरानी शादी को खत्म कर दिया था। पति से तलाक के बाद नताशा अपने बेटे अगस्त्य के साथ अकेली जिंदगी बिता रही हैं। वह  अक्सर अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट्स के जरिए भगवान से दुआ मांगती...

मुंबई. एक्ट्रेस नताशा स्टानकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने पिछले साल अपनी 5 साल पुरानी शादी को खत्म कर दिया था। पति से तलाक के बाद नताशा अपने बेटे अगस्त्य के साथ अकेली जिंदगी बिता रही हैं। वह  अक्सर अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट्स के जरिए भगवान से दुआ मांगती रहती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने भगवान से कोई दुआ नहीं की, बल्कि अपने दिल का दर्द शेयर किया है।

 

नताशा ने पहली बार हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद अपने दिल के गहरे जख्म को सोशल मीडिया पर जाहिर किया। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में भगवान की इच्छा और यीशु के दिल के बारे में लिखा। उन्होंने एक किताब "Gentle and Lowly: The Heart of Christ for Sinners and Sufferers" का कवर शेयर किया, जिसका मतलब है, "नम्र और विनम्र: पापियों और पीड़ितों के लिए यीशु का दिल।" यह किताब नताशा के टूटे हुए दिल को जोड़ने की कोशिशों को दिखाती है और वह इस दर्द से उबरने के लिए भगवान का सहारा ढूंढ रही हैं।

PunjabKesari

 

इस पोस्ट के बाद एक्ट्रेस के फैंस ने नताशा का हाल पूछना शुरू कर दिया। कई लोगों का कहना है कि नताशा अब अपने दर्द को समझने और उससे बाहर निकलने की कोशिश कर रही हैं। कुछ यूजर्स ने यह भी अनुमान लगाया कि नताशा ने यह पोस्ट हार्दिक पांड्या के लिए अप्रत्यक्ष रूप से लिखा है। एक यूजर ने लिखा, "नताशा यह एक शानदार किताब है।" जबकि दूसरे ने लिखा, "क्या यह पोस्ट हार्दिक के लिए था?"


बता दें, नताशा और हार्दिक ने 18 जुलाई को अपने तलाक की घोषणा की थी। हालांकि, दोनों पहले ही अलग हो चुके थे, लेकिन ऑफिशियली अनाउंसमेंट उन्होंने कुछ महीनों बाद की थी।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!