पहले कैमरे को एकटक निहारा फिर पापा रणबीर के सीने से चिपकी राहा, दिल जीत रही हैं मासूम की ये अदाएं

Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Jan, 2025 11:26 AM

raha kapoor clutches on to dad ranbir kapoor outside ayan mukerji house

बाॅलीवुड में कुछ स्टार किड्स ऐसे हैं जिनकी एक झलक पाने के लिए हर कोई बेताब रहता है।  उनमें से एक नाम राहा का भी है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा जब भी घर से बाहर होती हैं तो कैमरे की निगाहों में कैद होती हैं। अब रणबीर कपूर अपनी लाडली राहा...

मुंबई: बाॅलीवुड में कुछ स्टार किड्स ऐसे हैं जिनकी एक झलक पाने के लिए हर कोई बेताब रहता है।  उनमें से एक नाम राहा का भी है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा जब भी घर से बाहर होती हैं तो कैमरे की निगाहों में कैद होती हैं। अब रणबीर कपूर अपनी लाडली राहा के साथ अयान मुखर्जी के घर आए हुआ थे जहां पैप्स का कैमरा एक बार फिर राहा की तरफ मुड़ गया।

PunjabKesari

पापा रणबीर के साथ राहा की ये तस्वीरें इंटरनेट पर छाईं हैं। उनकी मासूम सी अदाएं हर किसी का दिल जीत रही है। पहले जहां राहा पापा की गोद में कैद दूर से कैमरों को निहार रही हैं। वहीं कुछ तस्वीरों में पैपराजी को देख सहमी राहा रणबीर के सीने से चिपक गई हैं।  

PunjabKesari

राहा ने जोर से रणबीर कपूर को पकड़ा हुआ है। क्यूटी पाई एक हाथ रणबीर की गर्दन में डाले हुए उनसे बुरी तरह चिपकी हुई हैं। राहा को देखकर ये कहा जा सकता है कि बेबी गर्ल अभी अपना फेस दिखाने को तैयार नहीं है क्योंकि उन्होंने इसे छुपाया हुआ है। वहीं रणबीर भी एक डोटिंग पेरेंट की तरह उन्हें बेवजह के फ्लैश और क्लिक्स से बचाते हुए नजर आए।

PunjabKesari

उनमें से एक नाम राहा का भी है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा जब भी घर से बाहर होती हैं तो कैमरे की निगाहों में कैद होती हैं। 

PunjabKesari

बता दें कि राहा कपूर का जन्म 6 नवंबर 2022 को हुआ था। हाल ही में आलिया-रणबीर ने राहा का दूसरा बर्थडे सेलिब्रेट किया बच्चों के साथ शामिल हुए थे जिसकी झलकियां भी सामने आई थीं।

PunjabKesari
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर इस समय अपनी अगली फिल्म रामायण की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ साईं पल्लवी नजर आएंगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!