Edited By suman prajapati, Updated: 24 Mar, 2025 09:29 AM

मेरठ में सौरभ हत्याकांड की वारदात ने लोगों का दिल दहला कर रख दिया है। सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने जाहिल प्रेमी साहिल संग मिलकर पति को मौत के घाट उतार डाला। मामला सामने आते ही पुलिस ने मुस्कान और उसके प्रेमी को अपनी गिरफ्त में ले लिया और अब...
मुंबई. मेरठ में सौरभ हत्याकांड की वारदात ने लोगों का दिल दहला कर रख दिया है। सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने जाहिल प्रेमी साहिल संग मिलकर पति को मौत के घाट उतार डाला। मामला सामने आते ही पुलिस ने मुस्कान और उसके प्रेमी को अपनी गिरफ्त में ले लिया और अब एक-एक करके इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि मुस्कान ने एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म देख पति सौरभ को मारने का षडयंत्र रचा।
कहा जा रहा है कि सौरभ की हत्या करने के बाद मुस्कान ने यूट्यूब पर खोजा की कैसे वह सौरभ की लाश को ठिकाने लगाएं। इतने में ही उन्हें तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की फिल्म हसीन दिलरुबा देखी। पहला पार्ट देखने के बाद दोनों ने दूसरा पार्ट भी देखा। इसके बाद दोनों ने शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुस्कान को हत्या करने का आइडिया यूट्यूब से ही मिला था। मुस्कान ने पुलिस को बताया कि ड्रम में शव को छिपाने का आइडिया साहिल का था। फिलहाल, मुस्कान और साहिल दोनों ही जेल में बंद हैं।
पति की हत्या कर ड्रम में छिपाया
बताया जा रहा है कि सौरभ अपनी बेटी के जन्मदिन पर घर आया था। दोनों का बेटी के बर्थडे का डांस वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसे देखकर अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है कि मुस्कान अपने पति का ये हाल करेगी। मुस्कान ने अपने पति सौरभ की 3-4 मार्च को हत्या की थी। मुस्कान ने शव के टुकड़े कर नीले रंग के ड्रम में रखकर सीमेंट से सील कर दिया था। इसके बाद मुस्कान प्रेमी के साथ मिलकर कसोल घूमने निकल गई और 17 मार्च को मेरठ लौटी। मुस्कान ने ड्रम को ठिकाने लगाने की भी कोशिश की, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तब मुस्कान को चिंता होने लगी, लेकिन उसका ये राज ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया और सच्चाई सभी के सामने आ गई। वहीं, पुलिस लगातार इस मामले के जांच कर रही है।