Edited By suman prajapati, Updated: 14 Mar, 2025 11:17 AM

आज होली का त्योहार है और चारों तरफ रंगों, गुलाल और खुशियों का माहौल है। तो क्यो ने ऐसे में इस होली को बॉलीवुड के अंदाज में और भी खास बनाया जाए। तो चलिए आज हम आपके लिए लाए हैं बॉलीवुड की कुछ बेहतरीन फिल्में और गाने, जिनके साथ आप अपनी होली को और भी...
मुंबई. आज होली का त्योहार है और चारों तरफ रंगों, गुलाल और खुशियों का माहौल है। तो क्यो ने ऐसे में इस होली को बॉलीवुड के अंदाज में और भी खास बनाया जाए। तो चलिए आज हम आपके लिए लाए हैं बॉलीवुड की कुछ बेहतरीन फिल्में और गाने, जिनके साथ आप अपनी होली को और भी रंगीन और यादगार बना सकते हैं। इन फिल्मों में आपको 80 के दशक से लेकर आज तक के कुछ सबसे शानदार होली गाने और सीन मिलेंगे। तो आइए, जानते हैं उन फिल्मों के बारे में, जो इस होली पर जरूर देखी जानी चाहिए।
1. सिलसिला (1981)
अमिताभ बच्चन, रेखा, जया भादुरी और संजीव कुमार की फिल्म सिलसिला 1981 में आई थी और इसमें होली के एक बेहतरीन सीन और गाने को पेश किया गया था। फिल्म का गाना “रंग बरसे” आज भी काफी फेमस है और होली के दौरान डीजे पर खूब बजता है।
2. शोले (1975)
बॉलीवुड की सबसे हिट और आइकॉनिक फिल्मों में से एक है "शोले", जिसमें अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, संजीव कुमार और अमजद खान जैसे दिग्गज कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है। फिल्म का होली सॉन्ग “होली के दिन दिल खिल जाते हैं” होली के रंगों में और भी रंग भर देता है। शोले को आप अमेजन प्राइम और यूट्यूब पर देख सकते हैं।
3. बागबान (2003)
अगर आप होली के दौरान परिवार के साथ एक दिल को छूने वाली फिल्म देखना चाहते हैं, तो
होली पर "बागबान" आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, सलमान खान और महिमा चौधरी स्टारर यह फिल्म रिश्तों, माता-पिता की अहमियत और परिवार के महत्व को बताती है। इस फिल्म का गाना “होली खेले रघुबीरा अवध में” भी होली के माहौल को पूरी तरह से परिभाषित करता है।
4. दम (2003)
विवेक ओबेरॉय, दीया मिर्जा और अतुल कुलकर्णी स्टारर यह फिल्म एक एक्शन-थ्रिलर है, जिसमें आपको होली के रंग और उल्लास का माहौल भी देखने को मिलेगा। फिल्म के गाने "होली रे होली रे रंगों की टोली रे" में रंग और मस्ती का जो माहौल है, वह होली के दिन को और भी खास बना देता है।
5. ये जवानी है दीवानी (2013)
एक्टर रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलिन की यह फिल्म "ये जवानी है दीवानी" का गाना “बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी” होली के लिए एकदम परफेक्ट है। यह फिल्म युवा वर्ग की भावनाओं और होली के जश्न को बहुत अच्छे से दर्शाती है।