Edited By Mehak, Updated: 25 Mar, 2025 07:04 PM

विक्की कौशल की फिल्म छावा पूरी दुनिया में छाई हई है। औरंगजेब विवाद के बीच मूवी देशभर में सुर्खियों बटोर रहीं हैं। PM Modi समेत अन्य बीजेपी नेता इस फिल्म को सांसद में देखने वाले थे। बता दें कि, 27 मार्च को संसद भवन की लाइब्रेरी बिल्डिंग के बालयोगी...
बाॅलीवुड तड़का : विक्की कौशल की फिल्म छावा पूरी दुनिया में छाई हई है। औरंगजेब विवाद के बीच मूवी देशभर में सुर्खियों बटोर रहीं हैं। PM Modi समेत अन्य बीजेपी नेता इस फिल्म को सांसद में देखने वाले थे। बता दें कि, 27 मार्च को संसद भवन की लाइब्रेरी बिल्डिंग के बालयोगी सभागार में छावा की स्पेशेल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस खास स्क्रीनिंग के दौरान एक्टर विक्की कौशल, निर्देशक लक्ष्मण उत्तेकर और निर्माता दिनेश विजन भी मौजूद रहने वाले थे। कुछ कारणों के चलते, इसकी स्क्रीनिंग स्थगित कर दी गई। मूवी को स्थगित करने की कोई भी वजह अभी सामने नहीं आई है।
देशभर में धूम मचा रही है छावा
छावा इस साल की सबसे मशहूर फिल्म रही है। यह मूवी बॉलीवुड के साथ-साथ राजनीतिक जगत में भी खूब धूम मचा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि, मूवी को लेकर कई विवाद भी खड़े हुए हैं।
बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही छावा
कमाई के मामले में छावा बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छाप रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक मूवी 585.57 करोड़ की कमाई कर चुकी है और 600 करोड़ के क्लब में शामिल होने में थोड़ी ही पीछे हैं।
PM Modi ने जमकर की थी तारीफ
बता दें कि, PM Modi पहले भी छावा की जमकर सराहना कर चुके हैं। यह मूवी सिनेमाघरों में 14 मार्च को रिलीज हुई थी। फिल्म में विक्की कौशल संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं और लीड एक्ट्रेस के तौर पर रश्मिका मंदाना फिल्म में महारानी येसुबाई का किरदार निभा रही हैं।