पीएम मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट का हिस्सा बने आयुष्मान खुराना, लोगों को फिटनेस के लिए करेंगे प्रेरित

Edited By suman prajapati, Updated: 17 Mar, 2025 01:57 PM

ayushmann khurrana becomes part of pm modi s fit india movement

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट का हिस्सा बन गए हैं। केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने एक्टर को आधिकारिक ‘फिट इंडिया आइकन’ के रूप में नामित किया है। अब वे देश के लाखों लोगों को फिटनेस अपनाने के...

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट का हिस्सा बन गए हैं। केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने एक्टर को आधिकारिक ‘फिट इंडिया आइकन’ के रूप में नामित किया है। अब वे देश के लाखों लोगों को फिटनेस अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। उनका उद्देश्य है कि हर वर्ग के लोग अपनी सेहत और तंदुरुस्ती को प्राथमिकता दें। इस मूवमेंट का हिस्सा बनने पर आयुष्मान ने अपनी खुशी भी जाहिर की है।

 

आयुष्मान खुराना को रविवार को दिल्ली में आयोजित फिट इंडिया मूवमेंट के उद्घाटन समारोह में औपचारिक रूप से ‘फिट आइकन’ घोषित किया गया, जहां उन्हें केंद्रीय मंत्री ने सम्मानित किया।

 

'फिट इंडिया' आइकन बनने के बाद आयुष्मान खुराना ने कहा, जब आपकी सेहत अच्छी होती है, तो जीवन की सभी चुनौतियां चाहे वह व्यक्तिगत हों या पेशेवर संभव लगती हैं। लेकिन जब स्वास्थ्य बिगड़ता है, तो वही सबसे बड़ी चुनौती बन जाती है। अच्छी सेहत हमें कुछ भी करने के लिए सक्षम बनाती है। एक स्वस्थ व्यक्ति आत्मविश्वासी और मजबूत होता है, चाहे दुनिया कितनी भी अनिश्चित क्यों न लगे। स्वास्थ्य ही सब कुछ है। एक स्वस्थ राष्ट्र ही समृद्ध राष्ट्र होता है। जब हम स्वस्थ होते हैं, तो हम अधिक उत्पादक होते हैं, अधिक समृद्ध होते हैं और राष्ट्र-निर्माण में योगदान देते हैं।


एक्टर ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा- ''मैं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को इस अद्भुत पहल के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूँ। मैं केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख भाई का भी आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने इस राष्ट्रीय आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए अनूठे प्रयास किए हैं। मुझे 'फिट इंडिया आइकन' बनने का सम्मान पाकर गर्व महसूस हो रहा है। अंत में, मैं युवा पीढ़ी और अपने महान देश को लंबी उम्र का आशीर्वाद देना चाहता हूँ। आयुष्मान भव.''

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!