Edited By Parminder Kaur, Updated: 27 Feb, 2023 01:17 PM
एक्ट्रेस मोनालिसा ने टीवी शोज और कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस 'बिग बॉस' में भी नजर आ चुकी है। इस शो में मोनालिसा ने अपने बॉयफ्रेंड विक्रांत संग शादी कर ली थी और दोनों एक-साथ काफी खुश हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी...
मुंबई. एक्ट्रेस मोनालिसा ने टीवी शोज और कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस 'बिग बॉस' में भी नजर आ चुकी है। इस शो में मोनालिसा ने अपने बॉयफ्रेंड विक्रांत संग शादी कर ली थी और दोनों एक-साथ काफी खुश हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी शादीशुदा जिंदगी और अफेयर की झूठी खबरों के बारे में बात की है।
मोनालिसा ने कहा- 'विक्रांत के साथ उनकी शादी को पांच साल हो चुके हैं और वह बहुत खुश हैं। कभी-कभी विक्रांत उनको टाइम नहीं दे पाते हैं तो वह नाराज हो जाती हैं। आम कपल की तरह उनके बीच भी छोटे झगड़े होते रहते हैं, लेकिन वह इसको प्यार से सुलझा लेती हैं।'
मोनालिसा ने आगे कहा- 'अगर किसी एक्टर के साथ आपकी केमिस्ट्री अच्छी है या किसी मेल एक्टर्स के साथ आपकी अच्छी दोस्ती है तो उनके साथ आपका नाम जुड़ने लगता है। मेरी तो इतनी झूठी अफेयर की खबरें आती थीं कि मुझे भी कई बार खबर पढ़कर ही पता चलता था कि मेरा अफेयर किसके साथ चल रहा है और इसी वजह से मेरी टिपिकल भोजपुरी एक्ट्रेस वाली इमेज बन गई थी, जिसे तोड़ने में मुझे काफी वक्त लगा। शादी से पहले उनका नाम बड़ी उम्र के किसी आदमी के साथ जोड़ दिया गया था, जिसके बाद उनकी इमेज पर काफी फर्क पड़ा।'