शाॅर्ट ड्रेस में 4 महीने प्रेग्नेंट आलिया भट्ट ने छिपाया बेबी बंप,नो मेकअप लुक में फेस पर पर दिखा गजब का ग्लो

Edited By Smita Sharma, Updated: 20 Aug, 2022 11:12 AM

mom to be alia bhatt gave maternity fashion goals in short dress

बाॅलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट उन हसीनाओं से हैं जो स्टारकिड होते हुए भी अपना नाम बनाने में कामयाब हुई हैं। आज आलिया की गिनती इंडस्ट्री की टाॅप एक्ट्रेसेस में होती है।  उन्होंने अपनी एक्टिंग से ही नहीं बल्कि स्टाइलिंग सेंस में भी खूब इम्प्रेस किया है।...

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट उन हसीनाओं से हैं जो स्टारकिड होते हुए भी अपना नाम बनाने में कामयाब हुई हैं। आज आलिया की गिनती इंडस्ट्री की टाॅप एक्ट्रेसेस में होती है।  उन्होंने अपनी एक्टिंग से ही नहीं बल्कि स्टाइलिंग सेंस में भी खूब इम्प्रेस किया है। इन दिनों हसीना अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजाॅय कर रही आलिया कभी भी मैटरनिटी फैशन गोल्स देने से नहीं चूकती। आलिया को अक्सर ऐसे आउटफिट्स कैरी करते देखा गया है जिसमें वह बेबी बंप को आसानी से छिपा लेती हैं।

PunjabKesari

हाल ही में आलिया डायरेक्टर करण जौहर के घर पहुंची थीं जहां उनका लुक देखते ही बन रहा था।  ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिला। सामने आईं इन तस्वीरों में माॅम टू बी एक्ट्रेस ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस पहने हुए दिखीं।

PunjabKesari

हसीना इन दिनों ज्यादातर इस तरह के कपड़ों को कैरी कर रही है, जिसमें उनका बेबी बंप आसानी से हाइड हो जाता है। ऐसा ही कुछ उनके इस लुक में भी नजर आया जो बहुत ही कम्फर्टेबल क्लोद्स लग रहे थे।

PunjabKesari

4 महीने प्रेग्नेंट आलिया ने ब्लू ड्रेस के साथ व्हाइट  शर्ट को पहना था। इस शर्ट की स्लीव्स को उन्हो्ंने फोल्ड कर रखा था। प्रेग्नेंसी का ग्लो आलिया के चेहरे पर साफ देखने को मिल रहा था। उन्होंने इस लुक को कम्पलीट करते हुए व्हाइट शूज हूप ईयररिंग्स से कंप्लीट किया था। मेकअप फ्री लुक में हसीना बहुत ही प्यारी लग रही थी। फैंस आलिया की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

PunjabKesari

बीते महीने ही खबरें आईं थी कि कपल दिसंबर में बच्चे के आने की उम्मीद कर रहा हैं। एक सोर्स ने खुलासा करते हुए कहा-'आलिया भट्ट अभी 4 महीने प्रेग्नेंट हैं और कपल दिसंबर में बच्चे के आने की उम्मीद कर रहा हैं। जी हां, इसी साल के अंत तक आलिया के घर नन्हा मेहमान आ जाएगा। आलिया अभी से उसकी पूरी देखभाल कर रही है और अपने नवजात शिशु के आगमन के लिए बहुत उत्साहित है।'

PunjabKesari

सोर्सेज ने आगे बताया-'रणबीर और आलिया ने अस्पताल बुक कर लिया है और वे खार के सबसे लोकप्रिय हाॅस्पिटल  में डिलीवरी कराएंगे।नियमित रूप से आलिया का COVID टेस्ट कराया जा रहा है हालांकि खतरा लगभग शून्य है लेकिन कपल सभी लेता है आवश्यक सावधानी बरत रहा है। 

PunjabKesari

कपूर खानदान बच्चे के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है और इसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है। दादी बनने जा रहीं नीतू कपूर इस समय बेहद खुश हैं।'

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!