Edited By suman prajapati, Updated: 28 Aug, 2024 04:32 PM
हेमा कमेटी रिपोर्ट (Hema Committee Report) ने मलयालम इंडस्ट्री की खटिया खड़ी कर दी है। रिपोर्ट में कई एक्ट्रेसेस ने मलयालम एक्टर्स, प्रोड्यूसर्स व निर्देशकों को लेकर ऐसे काले सच का पर्दाफाश किया है, जिसे सुनकर लोगों के पैरों तले से जमीन खिसक गई है।...
बॉलीवुड तड़का टीम. हेमा कमेटी रिपोर्ट (Hema Committee Report) ने मलयालम इंडस्ट्री की खटिया खड़ी कर दी है। रिपोर्ट में कई एक्ट्रेसेस ने मलयालम एक्टर्स, प्रोड्यूसर्स व निर्देशकों को लेकर ऐसे काले सच का पर्दाफाश किया है, जिसे सुनकर लोगों के पैरों तले से जमीन खिसक गई है। रिपोर्ट में महिलाओं के साथ कास्टिंग काउच और यौन उत्पीड़न की बातें सामने आई हैं। इन सबके बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि सुपरस्टार मोहनलाल ने AMMA से इस्तीफा दे दिया है।
साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर मोहनलाल एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी एक्टर्स के प्रेसीडेंट हैं। रंजीत और सिद्दीकी जैसे कलाकारों पर यौन शोषण के आरोपों के बाद मोहनलाल ने इस्तीफा दे दिया है और पूरी एसोसिएशन को भंग कर दिया गया है। फिल्म निकाय की कार्यकारी समिति के सभी सदस्यों ने भी इस्तीफा दे दिया है। एएनआई ने ट्वीट कर मोहनलाल और 17 सदस्यों के इस्तीफे की जानकारी दी है।
एसोसिएशन ने एक बयान जारी कर कहा, "हमें उम्मीद है कि एएमएमए को एक नया नेतृत्व मिलेगा, जो एसोसिएशन को नया आकार देगा और इसे मजबूत बनाने में सक्षम होगा। आलोचना और सुधार के लिए सभी का धन्यवाद।"
एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी एक्टर्स (AMMA) के कई सदस्यों पर जूनियर स्टार्स ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस रेवती संपत ने सीनियर एक्टर सिद्दीकी पर भी गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद उन्होंने AMMA से इस्तीफा दे दिया था और एक्ट्रेस के खिलाफ पुलिस केस किया था।