Edited By Smita Sharma, Updated: 10 Mar, 2025 02:58 PM

साउथ सिनेमा में मेगास्टार के नाम से मशहूर चिरंजीवी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'विश्वम्भरा' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में त्री तृषा कृष्णन मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हाल ही में एक खास पल आया जिसने सभी का ध्यान अपनी...
मुंबई: साउथ सिनेमा में मेगास्टार के नाम से मशहूर चिरंजीवी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'विश्वम्भरा' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में त्री तृषा कृष्णन मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हाल ही में एक खास पल आया जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
दरअसल, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन सेट पर एक्ट्रेस श्रीलीला के पहुंचने पर उनका खास अंदाज में स्वागत किया गया। चिरंजीवी ने श्रीलीला का सेट पर बेहद गर्मजोशी और स्नेह के साथ स्वागत किया। दोनों के बीच थोड़ी देर तक बातचीत हुई।

इस मुलाकात को और यादगार बनाते हुए चिरंजीवी ने श्रीलीला को एक खास तोहफा भेंट किया। एक्टर ने श्रीलीला को एक खूबसूरती से तराशा गया शंख भेट किया जिस पर देवी दुर्गा की छवि थी।

चिरंजीवी के इस प्यार भरे तोहफे ने श्रीलीला का दिल जीत लिया। इस खास पल को श्रीलीला ने एक शानदार सेल्फी के जरिए कैद किया। फोटो में वह मेगास्टार के साथ मुस्कुराती नजर आईं। श्रीलीला ने बाद में सोशल मीडिया के जरिए चिरंजीवी का आभार जताया। उन्होंने मेगास्टार की मेहमाननवाजी, खास तोहफे और उनकी ओर से आयोजित स्वादिष्ट भोज की जमकर तारीफ की।

वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रीलीला इन दिनों फिल्म 'रॉबिनहुड' की रिलीज की तैयारी में जुटी हैं। इस फिल्म का निर्देशन वेंकी कुदुमुला ने किया है। इसमें अभिनेता नितिन मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 28 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।