नशे की हालत में मौनी रॉय और संजीदा शेख ने किया लिप-लाॅक, वायरल हो रही है वीडियो

Edited By Punjab Kesari, Updated: 16 Jun, 2018 11:26 AM

mauni roy and sanjeeda shekh do lip lock in party

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में उनके साथ संजीदा शेख भी नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखकर तो एेसा लग रहा है कि ये एक पार्टी की है।  वीडियो में संजीदा और मौनी नशे की हालत में...

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में उनके साथ संजीदा शेख भी नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखकर तो एेसा लग रहा है कि ये एक पार्टी की है।  वीडियो में संजीदा और मौनी नशे की हालत में दिख रही हैं।

PunjabKesari

वहीं मौनी एक गाना गा रही होती है और संजीदा उसके पास आ जाती हैं। तब दोनों एक दूसरे को लिप किस करती हैं। दोनों की वीडियो सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही है। 

 

 

A post shared by Mouni Roy🥀 (@ximouniroyx) on

मौनी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और कैप्शन दिया है- Bff goal's..❤her voice is damn beautiful..😍✨"tarif karu kya uski jisne tumhe banyaa.."😭❤ . #MouniRoy #MonStar🌟 #bae @imouniroy @iamsanjeeda

 

PunjabKesari

वीडियो के साथ-साथ मौनी ने पार्टी की तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा, 'दोस्त ही परिवार है और मैं इन सबकी शुक्रगुजार हूं।

PunjabKesari' Friends are family and i am grateful ❤️ @sohannasinha @iamsanjeeda @arjunbijlani @karishmamodi23 @roopali78 @roopalikadyan @shivvyaashwetame @anishavarma @shivaani_malik_singh।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!