Edited By Smita Sharma, Updated: 28 Jul, 2025 04:32 PM

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बैंक की पर्ची वायरल हो रही है। यह पर्ची है सोनू की मम्मी की,जिन्होंने अपने बेटे की पढ़ाई के लिए पैसे जमा करने बैंक गईं। बैंक स्लिप पर उन्होंने जो लिखा वो सोशल मीडिया पर 'इमोशनल' और 'फनी' कंटेंट का परफेक्ट मिक्स है।
मुंबई: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बैंक की पर्ची वायरल हो रही है। यह पर्ची है सोनू की मम्मी की,जिन्होंने अपने बेटे की पढ़ाई के लिए पैसे जमा करने बैंक गईं। बैंक स्लिप पर उन्होंने जो लिखा वो सोशल मीडिया पर 'इमोशनल' और 'फनी' कंटेंट का परफेक्ट मिक्स है।
पर्ची में नाम के स्थान पर लिखा-'सोनू की मम्मी' और नीचे डिटेल्स में लिखा- 'मोनू की पढ़ाई के लिए पैसा जमा करना है।' राशि की जगह- कन्या लिखा है। अमाउंट 22,000 लिखा गया है और दिनांक है 30-02-25...जो कि हकीकत में कोई तारीख होती ही नहीं है। इस पर्ची को देखने के बाद अब लोग कह रहे हैं बैंक मैनेजर खुद को संभाल नहीं पाया और कोमा में चला गया।