'उन्होंने पूजा-पाठ की, जल चढ़ाया..नुसरत के उज्जैन महाकाल मंदिर जाने पर भड़के मौलाना, कहा- ये गुनाह है, कलमा पढ़ो

Edited By suman prajapati, Updated: 31 Dec, 2025 12:01 PM

maulana enraged by nushrat bharucha visit to the ujjain mahakal temple

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा मुस्लिम होकर भी हिंदू देवी देवताओं में काफी विश्वास रखती हैं। उन्हें अक्सर भगवान शिव और माता रानी के मंदिर में दर्शन करते देखा जाता है। वहीं, हाल ही में नुसरत ने उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दर्शन किए और वहां पूरी श्रद्धा...

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा मुस्लिम होकर भी हिंदू देवी देवताओं में काफी विश्वास रखती हैं। उन्हें अक्सर भगवान शिव और माता रानी के मंदिर में दर्शन करते देखा जाता है। वहीं, हाल ही में नुसरत ने उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दर्शन किए और वहां पूरी श्रद्धा से पूजा-अर्चना की। इस दौरान की उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। वहीं, एक्ट्रेस की ये फोटोज देख बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी भड़क गए। उन्होंने नुसरत के महाकाल दरबार जाने र नाराजगी जताई और कहा कि उन्होंने वहां पूजा करके गुनाह किया है। इसलिए उनको इसका पछतावा करना होगा। कलमा पढ़ना होगा।

PunjabKesari

न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा, 'नुसरत भरूचा ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में जा कर पूजा-पाठ की, जल चढ़ाया। दर्शन किए। अपने ऊपर चादर ओढी। माथे पर कश्का (चंदन), तमाम चीजें जो उन्होंने की, ये शरीयत की नजर में गुनाह है और सबसे बड़ा गुनाह है। ये गुनाह-ए-अजीम है। उन्होंने शरीयत के उसूलों का उल्लंघन किया है। इसलिए उन पर हुक्म आइद होता है शरीयत का कि वो तौबा करें, इस्तग़फ़ार करें और कलमा पढ़ें।'
 

हालांकि, मौलाना के इस बयान पर नुसरत भारूचा की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। वैसे भी एक्ट्रेस को किसी के कहने से कोई फर्क नहीं पड़ता। एक बार उन्होने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में बताया था कि वह बचपन से ही कई मंदिर गई हैं। कई गुरुद्वारे गई हैं। कई सारे चर्च गई हैं और कई Novena रखे हैं। साथ ही उन्होंन 16 शुक्रवार के व्रत के साथ-साथ माता संतोषी का भी व्रत रखा है। वह वैष्णो देवी और केदारनाथ भी जा चुकी हैं। इतना ही नहीं, वह नमाज भी पढ़ती हैं।

वर्कफ्रंट पर नुसरत भारूचा 
काम की बात करें तो नुसरत को आखिरी बार 'छोरी 2' में देखा गया था, जो कि 2025 में रिलीज हुई थी। फिलहाल वह अनुराग कश्यप की 'बन टिक्की' और किसी दूसरे प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही हैं।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!