LA की आग में जल कर खाक हुआ मसाबा गुप्ता की ननद का घर, जानकारी देते हुए फैंस से मांगी मदद

Edited By suman prajapati, Updated: 12 Jan, 2025 05:43 PM

masaba gupta s sister in law s house burnt to ashes in la fire

फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता की ननद चिन्मय मिश्रा इस वक्त काफी मुसीबत में फंस गई हैं। उन्होंने हाल ही में लॉस एंजिल्स के पैसिफिक पैलिसेड्स एरिया में लगी आग में अपना घर खो दिया। चिन्मय मिश्रा और उनके परिवार ने इस आपदा के बीच सुरक्षित तो रहने का दावा...

मुंबई. फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता की ननद चिन्मय मिश्रा इस वक्त काफी मुसीबत में फंस गई हैं। उन्होंने हाल ही में लॉस एंजिल्स के पैसिफिक पैलिसेड्स एरिया में लगी आग में अपना घर खो दिया। चिन्मय मिश्रा और उनके परिवार ने इस आपदा के बीच सुरक्षित तो रहने का दावा किया है, लेकिन उन्होंने अपना घर और सभी सामान खो दिया है। इस दुखद घटना के बाद मसाबा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर अपने फॉलोवर्स से उनकी मदद की अपील की।

 

मसाबा गुप्ता ने लिखा, "मेरी ननद और उनके परिवार ने पैसिफिक पैलिसेड्स में लगी आग में अपना घर खो दिया है, जैसे कई दूसरे परिवारों ने खोया है। हालांकि वे सुरक्षित हैं, लेकिन पिछले कुछ दिन बहुत कठिन रहे हैं। मेरी 16 साल की भतीजी ने एलए में अपने जीवन को फिर से बनाने में मदद करने के लिए एक फंडरेजर शुरू किया है। अगर आप दान कर सकते हैं, तो यह बहुत मदद करेगा। अगर नहीं कर सकते, तो प्रार्थना भी बहुत कारगर होती है।"

PunjabKesari

 

इसके अलावा, मसाबा गुप्ता के भाई सत्यदीप मिश्रा ने भी सोशल मीडिया पर अपनी बहन के घर की तबाही की तस्वीरें शेयर की और लिखा, "आग के बाद यह बचा हुआ घर है। रातों-रात अपना घर और सामान खोना, मेरी बहन का घर उन कई घरों में से एक था जो पैलिसेड्स की आग में जल गए। उसकी 16 साल की बेटी ने एक गोफंडमी पेज बनाया है, कृपया उनकी मदद करें।"

इससे पहले हाल ही में अमेरिका में रह रही एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी इस त्रासदी पर दुख जताया। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा दिन देखूंगी जब एलए में हमारे आस-पास के इलाकों में आग लग जाएगी और दोस्तों और परिवारों को सुरक्षित स्थान पर जाना पड़ेगा। मैं अपने आस-पास की तबाही से दुखी हूं और भगवान का आभारी हूं कि हम अभी सुरक्षित हैं। मेरी प्रार्थनाएं उन लोगों के साथ हैं जिनके घर उजड़ गए हैं और जिन्होंने इस आग में अपना सब कुछ खो दिया है।"

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!