Edited By suman prajapati, Updated: 12 Jan, 2025 06:27 PM
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला के घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक्ट्रेस की नानी रामकुमारी वर्मा का निधन हो गया है। वह काफी समय से कैंसर से पीड़ित थी और इस गंभीर बीमारी से जूझने के बाद इस दुनिया से अलविदा कह गईं । उनके निधन से दिव्या खोसला का...
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला के घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक्ट्रेस की नानी रामकुमारी वर्मा का निधन हो गया है। वह काफी समय से कैंसर से पीड़ित थी और इस गंभीर बीमारी से जूझने के बाद इस दुनिया से अलविदा कह गईं । उनके निधन से दिव्या खोसला का परिवार सदमे में हैं। वहीं, फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता की ननद चिन्मय मिश्रा इस वक्त काफी मुसीबत में फंस गई हैं। उन्होंने हाल ही में लॉस एंजिल्स के पैसिफिक पैलिसेड्स एरिया में लगी आग में अपना घर खो दिया। इस दुखद घटना के बाद मसाबा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर अपने फॉलोवर्स से उनकी मदद की अपील की। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें...
मां के निधन के कुछ महीनों बाद अलविदा कह गईं नानी..दिव्या खोसला के नहीं रुक रहे आंसू
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला के घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक्ट्रेस की नानी रामकुमारी वर्मा का निधन हो गया है। वह काफी समय से कैंसर से पीड़ित थी और इस गंभीर बीमारी से जूझने के बाद इस दुनिया से अलविदा कह गईं। उनके निधन से दिव्या खोसला का परिवार सदमे में हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए एक भावुक कर देने वाला नोट शेयर किया है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कंगना और अनुपम के साथ देखी 'इमरजेंसी', तस्वीरें शेयर कर एक्ट्रेस ने जताया आभार
एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस की ये फिल्म 17 जनवरी को पर्दे पर दस्तक दे रही है। ऐसे में कंगना अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं और मूवी देखने के लिए नेताओं को न्योता दे रही हैं। इसी बीच केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को नागपुर में इमरजेंसी की स्क्रीनिंग देखी। इस मौके पर कंगना के अलावा फिल्म स्टार अनुपम खेर भी मौजूद रहे।
कार्तिक आर्यन को 10 साल बाद मिली इंजीनियरिंग की डिग्री
कार्तिक आर्यन को आखिरी बार फिल्म भूल भुलैया 3 में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट साबित हुई। इस हिट फिल्म के बाद एक्टर ने हाल ही में फैंस के साथ एक खुशखबरी शेयर की है। एक्टर को 10 साल बाद इंजीनियरिंग की डिग्री मिल गई है। उन्होंने मुंबई के डी.वाई. पाटिल विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह के दौरान अपनी डिग्री प्राप्त की। यह खुशखबरी देते हुए कार्तिक ने कॉलेज के कई यादगार पल भी शेयर किए।
बेटे जुनैद के लिए आमिर खान ने छोड़ी स्मोकिंग
आमिर खान के बेटे जुनैद खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लवयापा को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी ये फिल्म 7 फरवरी को पर्दे पर रिलीज हो रही है। इसी बीच हाल ही में उनकी इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ। इस दौरान जुनैद के पिता आमिर खान ने एक अहम खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी लंबे समय से चल रही बुरी आदत, यानी स्मोकिंग को छोड़ दिया है।
तबाही देखकर दुखी हूं..LA के जंगलों में लगी आग पर प्रीति जिंटा ने जताई चिंता, कहा-सोचा नहीं था ऐसा दिन देखने को मिलेगा
मंगलवार को कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस के जंगल में आग लगने से वहां तबाही का मंजर फैल गया। लोगों को बचने के लिए अपने घरों को छोड़ दूसरे शहरों में जाना पड़ा। वहां इमरजेंसी जैसे हालात हो गए। घटनास्थल से आने वाली तस्वीरें और वीडियो लोगों का दिल दहला रही है। इसी बीच अमेरिका के लॉस एंजिलिस में रहने वाली एक्ट्रेस प्रीति जिंटा इस भयानक मंजर पर रिएक्ट किया है और अपनी चिंता जाहिर की है।
खून से सना चेहरा और धूल से भरे कपड़े..दिलजीत की तस्वीरें देख खड़े हुए फैंस के रोंगटे
सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का हर अंदाज निराला होता है। वह अपनी सिंगिंग और एक्टिंग से हमेशा लोगों का दिल जीतते हैं। पिछले साल उन्हें फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में देखा गया था, जिसमें अपनी एक्टिंग के लिए खूब तारीफें बटोरी थी। वहीं अब नए साल में दिलजीत अपनी नई फिल्म से एक बार फिर लोगों के दिलों पर छा जाने को तैयार हैं। एक्टर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर खून से सने चेहरे और धूल से भरे कपड़ों की फोटो शेयर की है, जो उनकी अपकमिंग फिल्म के सेट से जुड़ी हैं। इन फोटोज को देख जहां कई फैंस हैरान हैं, वहीं कुछ फैंस उनके इस अवतार को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
एक्टिविस्ट राहुल ईश्वर पर हनी रोज ने लगाया साइबर ठगी का आरोप, कानूनी कार्रवाई की दी धमकी
मलयालम एक्ट्रेस हनी रोज पिछले इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने केरल के बिजनेसमैन बॉबी चैम्मनूर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, उनकी शिकायत के बाद पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, अब हनी रोज ने एक्टिविस्ट राहुल ईश्वर पर साइबर अपराध की साजिश का आरोप लगाया।
LA की आग में जल कर खाक हुआ मसाबा गुप्ता की ननद का घर, जानकारी देते हुए फैंस से मांगी मदद
फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता की ननद चिन्मय मिश्रा इस वक्त काफी मुसीबत में फंस गई हैं। उन्होंने हाल ही में लॉस एंजिल्स के पैसिफिक पैलिसेड्स एरिया में लगी आग में अपना घर खो दिया। चिन्मय मिश्रा और उनके परिवार ने इस आपदा के बीच सुरक्षित तो रहने का दावा किया है, लेकिन उन्होंने अपना घर और सभी सामान खो दिया है। इस दुखद घटना के बाद मसाबा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर अपने फॉलोवर्स से उनकी मदद की अपील की।
बेटी शिखा ने दी Tiku Talsania की हेल्थ अपडेट, कहा- पापा अब काफी बेहतर हैं
वरिष्ठ अभिनेता टिकू तलसानिया को 10 जनवरी, शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ा। फिलहाल वह मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है। उनकी बेटी शिखा तलसानिया ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए बताया कि अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है।
Virat Kohli और Anushka Sharma गेटवे ऑफ इंडिया पर हुए स्पॉट, वायरल हुई वीडियो
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा हाल ही में मुम्बई के गेटवे ऑफ इंडिया के पास नजर आए, जब वे अपनी लग्जरी कार से जेट्टी की ओर जा रहे थे। अनुष्का ने इस मौके पर काजुअल और स्टाइलिश अंदाज अपनाया, जिसमें उन्होंने नीले रंग की ओवरसाइज शर्ट के साथ ब्लैक शॉर्ट्स और गुलाबी फ्लैट्स पहने थे, और अपने लुक को एक काले क्लच के साथ पूरा किया। वहीं, विराट ने पूरी तरह से काले रंग के कपड़े पहने, जो सिम्पल और स्टाइलिश थे।