शहरान के साथ बैसाखी के सहारे चलते दिखे संजय दत्त, बाप-बेटे का वीडियो शेयर कर बोली मान्यता- ठीक होने की राह पर
Edited By Parminder Kaur, Updated: 26 Aug, 2021 04:24 PM

एक्टर संजय दत्त परिवार के साथ दुबई में शिफ्ट हो गए हैं। एक्टर की पत्नी मान्यता दत्त ने हाल ही में संजय और बेटे शहरान का एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
मुंबई. एक्टर संजय दत्त परिवार के साथ दुबई में शिफ्ट हो गए हैं। एक्टर की पत्नी मान्यता दत्त ने हाल ही में संजय और बेटे शहरान का एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

मान्यता ने इंस्टा स्टोरी में वीडियो शेयर किया है। संजय ब्लू शर्ट और व्हाइट पैंट में नजर आ रहे हैं। इसके साथ एक्टर ने व्हाइट शूज पहने हुए है। वहीं शहरान येलो टी-शर्ट और व्हाइट शॉर्ट्स में दिखाई दे रहे हैं। संजय ने बेटे शहरान के कंधे पर हाथ रखा हुआ है। दोनों बाप-बेटा बैसाखी के सहारे चलते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए मान्यता ने लिखा- पिता और बेटा ठीक होने की राह पर हैं। ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

बता दें बैडमिंटन खेलते वक्त संजय दत्त की एड़ी में चोट लग गई थी। हाल ही में शहरान को भी चोट लगी थी और पिछले हफ्ते उनका प्लास्टर हटा दिया गया था।

Related Story

हॉस्पिटल में एडमिट हुईं शहनाज गिल, 'बिग बॉस' फेम करणवीर मेहरा ने वीडियो शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट

बेटी के जन्म के बाद से ही अस्पताल के चक्कर लगा रही इशिता दत्ता, बेटा वायु भी बीमार, बोलीं- ये महीना...

मेरा बेबी,पति और पेरेंट्स...16 दिन की बेटी के साथ कियारा का शानदार बर्थडे सेलिब्रेशन, केक में दिखा...

रक्षाबंधन पर एकजुट दिखे 'कक्कड़ सिबलिंग्स', बहन सोनू और भाई टोनी संग नेहा कक्कड़ ने शेयर की...

कैंसर सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ ने बेटे को लेकर शेयर की अपनी बेबसी, कहा- मैं उसे उठा नहीं सकती…’

शाहरुख खान को पहली बार मिला नेशनल अवॉर्ड तो बेटी सुहाना ने बधाई, अनदेखी तस्वीर शेयर कर लिखा-आपके...

दिवंगत एक्स पति संजय की संपत्ति पर हो रहे विवाद के बीच बच्चों संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं करिश्मा,...

बेटी मालती मैरी के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए प्रियंका चोपड़ा, पैपराजी से नजरें चुराती दिखी एक्ट्रेस

आज ही के दिन हुई थी दीपक से आरती की पहली मुलाकात, खास दिन पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, बोलीं-'अब...

पापा के बर्थडे पर भर आया Hina Khan का दिल, पुरानी तस्वीर शेयर कर बोले-'आपकी बहुत याद आ रही है'