मायूस है हर दिल...मनोज कुमार के अंतिम संस्कार की तैयारी, अंतिम दर्शन के लिए जुट रहे रिश्तेदार और स्टार्स

Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Apr, 2025 11:04 AM

manoj kumar death preparations for manoj kumar funeral

बॉलीवुड के दिग्‍गज एक्टर मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है। 'भारत कमार' के नाम से मशहूर एक्‍टर ने मुंबई के कोकिलाबेन अस्‍पताल में शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025 की सुबह उन्‍होंने आख‍िरी सांसें लीं। बेटे कुणाल गोस्‍वामी ने बताया कि प‍िता ने...

मुबंई:बॉलीवुड के दिग्‍गज एक्टर मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है। 'भारत कमार' के नाम से मशहूर एक्‍टर ने मुंबई के कोकिलाबेन अस्‍पताल में शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025 की सुबह उन्‍होंने आख‍िरी सांसें लीं।  

PunjabKesari

 

बेटे कुणाल गोस्‍वामी ने बताया कि प‍िता ने शांतिपूर्वक दुनिया को अलव‍िदा कहा है। मनोज कुमार लंबे समय से स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे और 21 फरवरी से ही अस्‍पताल में भर्ती थे। वहीं आज सुबह करीब 11:30 बजे जुहू स्थित श्मशान घाट पर मनोज कुमार का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

PunjabKesari

 

 

मनोज कुमार के निवास पर तैयारियां जोरों पर हैं क्योंकि उनका परिवार, बॉलीवुड फिल्म बिरादरी और प्रशंसक आज उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए तैयार हैं। इसकी तस्वीरें भी सामने आ गई हैं।

PunjabKesari

देशभक्ति फिल्मों की वजह से पड़ा था 'भारत कुमार' नाम

24 जुलाई 1937 को अमृतसर पंजाब में हरिकृष्ण गोस्वामी के रूप में जन्मे मनोज कुमार ने हिंदी सिनेमा में अपने लिए एक अलग जगह बनाई थी। शहीद, उपकार और रंग दे बसंती जैसी फिल्मों में उनकी प्रतिष्ठित भूमिकाएं भारतीय जनता की देशभक्ति की भावनाओं से गहराई से जुड़ी थीं। अपने पूरे करियर के दौरान, कुमार राष्ट्रीय गौरव और एकता की भावना पर केंद्रित फिल्मों में अपने अभिनय और निर्देशन दोनों के लिए जाने जाते थे। उनकी कुछ शानदार फिल्मों में 1965 में आई ‘शहीद’, 1976 की ‘उपकार’, 1970 में रिलीज हुई ‘पूरब और पश्चिम’ और 1974 में आई ‘रोटी कपड़ा और मकान’ शामिल हैं। इन देशभक्ति से भरी फिल्मों की वजह से उनका नाम “भारत कुमार” पड़ गया था।

PunjabKesari

मनोज कुमार कई प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित हैं  जिनमें एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और विभिन्न श्रेणियों में सात फिल्मफेयर पुरस्कार शामिल हैं।भारतीय कला में उनके अपार योगदान के सम्मान में, भारत सरकार ने उन्हें 1992 में पद्म श्री से सम्मानित किया था।  उनकी विरासत तब और मजबूत हुई जब उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Rajasthan Royals

53/0

5.4

Rajasthan Royals are 53 for 0 with 14.2 overs left

RR 9.81
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!