Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Apr, 2025 01:58 PM

मनोरंजन जगत से एक और बुरी खबर सामने आई है। जहां एक तरफ 4 अप्रैल को मनोज कुमार के निधन की खबर से लोगों का दिल टूट गया। वहीं दूसरी तरफ 4 अप्रैल को तमिल और मलयालम सिनेमा के दिग्गज एक्टर के निधन की खबर आईं। ये एक्टर हैं रविकुमार जो पिछले कुछ समय से...
मुंबई: मनोरंजन जगत से एक और बुरी खबर सामने आई है। जहां एक तरफ 4 अप्रैल को मनोज कुमार के निधन की खबर से लोगों का दिल टूट गया। वहीं दूसरी तरफ 4 अप्रैल को तमिल और मलयालम सिनेमा के दिग्गज एक्टर के निधन की खबर आईं। ये एक्टर हैं रविकुमार जो पिछले कुछ समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। 4 अप्रैल को वह कैंसर से जंग हार गए।
रविकुमार की बीमारी को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही हैर। अब पुष्टि हो गई है कि उन्हें गॉलब्लैडर कैंसर था। इलाज के दौरान उनकी स्थिति लगातार बिगड़ती गई और शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे चेन्नई में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
अपने पांच दशकों के करियर में रविकुमार मेनन ने कमल हासन, रजनीकांत, मोहनलाल और ममूटी जैसे बड़े सितारों के साथ स्क्रीन साझा की। उन्होंने निर्देशक के बालाचंदर और जे शशिकुमार जैसे दिग्गज निर्देशकों के साथ भी काम किया। रविकुमार सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि टेलीविजन जगत में भी अपनी पहचान बना चुके थे। उन्हें 'जन्नल: मारबू कविथैगल' टीवी शो से खास लोकप्रियता मिली। हाल ही में वह कलैगनार टीवी पर 'कन्नेधीरे थोंड्रिनल' और तेलुगु शो 'अनुबंधम' में नजर आए थे।