Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Feb, 2022 03:08 PM
साल 2021 एक्ट्रेस मंदिरा बेदी की जिंदगी में उस समय तूफान आया जब उनके पति राज कौशल अचानक दुनिया को अलविदा कह गए। राज कौशल के निधन से मंदिरा का हंसता खेलता परिवार बिखर गया लेकिन अब एक्ट्रेस अपने गमों को अंदर दबा बच्चों के लिए हंस रही हैं। राज कौशल के...
मुंबई: साल 2021 एक्ट्रेस मंदिरा बेदी की जिंदगी में उस समय तूफान आया जब उनके पति राज कौशल अचानक दुनिया को अलविदा कह गए। राज कौशल के निधन से मंदिरा का हंसता खेलता परिवार बिखर गया लेकिन अब एक्ट्रेस अपने गमों को अंदर दबा बच्चों के लिए हंस रही हैं।
राज कौशल के निधन के बाद मंदिरा ने अब बच्चों के लिए जीना सीख लिया है। वह आए दिन बच्चों के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में मंदिरा ने अपनी फैमिली की खूबसूरत तस्वीर शेयर की। शेयर की तस्वीर में मंदिरा अपने दोनों बच्चों द वीर, तारा और मां के साथ नजर आ रही हैं।
तस्वीर में सभी के चेहेरे पर मुस्कान है। इस तस्वीर के साथ मंदिरा ने लिखा-'जब मां शहर में हो तो माथे की शिकन उलट जाती है।' फैंस मंदिरा की इस फैमिली तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि मंदिरा के पति राज कौशल का 30 जून को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। मंदिरा के पति राज कौशल का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था।