Edited By suman prajapati, Updated: 12 Sep, 2024 04:14 PM
मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता ने 11 सितंबर को 7वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल पर तुरंत पहुंची पुलिस लगातार मामले की जांच में जुट गई थी और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया था, जिसकी रिपोर्ट अब सामने आई है।
बॉलीवुड तड़का टीम. मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता ने 11 सितंबर को 7वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल पर तुरंत पहुंची पुलिस लगातार मामले की जांच में जुट गई थी और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया था, जिसकी रिपोर्ट अब सामने आई है।
एक खबर के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट में सामने आया है कि मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता की मौत कई चोटें लगने से हुई है। रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि अभी पुलिस सूत्रों ने अभी इतनी ही जानकारी शेयर की है।
बता दें, मलाइका अरोड़ा के सौतेले पिता 62 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। 11 सितंबर को उन्होंने अपने बांद्रा स्थित घर 'आयशा मनोर' अपार्टमेंट के सातवें फ्लोर से कूदकर जान दे दी। आज उनका अंतिम संस्कार किया गया है। पिता को खोने से मलाइका अरोड़ा को बड़ा सदमा लगा है।