Edited By Mehak, Updated: 24 Jan, 2025 04:18 PM
फुटपाथ पर रुद्राक्ष की माला बेचने वाली मोनालिसा को सनोज मिश्रा की फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर में लीड रोल का ऑफर मिला है। वह रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर की बेटी की भूमिका निभाएंगी। शूटिंग से पहले तीन महीने तक उन्हें मुंबई में एक्टिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी। यह...
बाॅलीवुड तड़का : फुटपाथ पर रुद्राक्ष की माला बेचने वाली मोनालिसा को बॉलीवुड में काम करने का सुनहरा मौका मिला है। फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपनी आगामी फिल्म 'The Diary Of Manipur' में उन्हें लीड एक्ट्रेस के रूप के तौर पर काम मिल सकता है। मोनालिसा और उनके परिवार ने इस प्रस्ताव को खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया है।
फिल्म में मोनालिसा का किरदार और शूटिंग डिटेल्स
इस फिल्म में मोनालिसा एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर की बेटी का किरदार निभाएंगी। फिल्म की शूटिंग अप्रैल से जून के बीच पूर्वोत्तर भारत के विभिन्न इलाकों में होगी। यह फिल्म इस साल अक्टूबर या नवंबर में रिलीज की जाएगी।
शूटिंग से पहले एक्टिंग की ट्रेनिंग
शूटिंग शुरू होने से पहले मोनालिसा को मुंबई में तीन महीने की एक्टिंग ट्रेनिंग दी जाएगी। महाकुंभ में प्रशंसकों द्वारा बार-बार परेशान किए जाने के कारण मोनालिसा और उनके पिता अपने घर, मध्य प्रदेश के महेश्वर लौट गए हैं। डायरेक्टर सनोज मिश्रा और उनकी टीम दो दिनों में महेश्वर पहुंचकर मोनालिसा और उनके परिवार से मुलाकात करेंगे और वहीं साइनिंग कॉन्ट्रैक्ट की प्रक्रिया पूरी करेंगे।
मोनालिसा तक कैसे पहुंचे डायरेक्टर सनोज मिश्रा?
डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने एक न्यूज़ चैनल पर मोनालिसा का इंटरव्यू देखा और उनसे मिलने के लिए प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे। वहां उन्होंने मोनालिसा के परिवार से मुलाकात की और मोबाइल पर उनकी बात मोनालिसा और उनके पिता से कराई।
फिल्म के ऑफर पर परिवार में खुशी का माहौल
मोनालिसा और उनके परिवार ने इस मौके को लेकर बेहद खुशी जताई है। परिवार का मानना है कि इस फिल्म से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। मोनालिसा की दादी ने कहा कि उनकी पोती का वर्षों पुराना सपना पूरा होने जा रहा है।
मोनालिसा की सादगी से प्रभावित हुए डायरेक्टर
डायरेक्टर सनोज मिश्रा का कहना है कि मोनालिसा की मुस्कान और सादगी बेहद आकर्षक है। बिना मेकअप के भी वह खूबसूरत और अलग नजर आती हैं। उन्होंने बताया कि मोनालिसा की सादगी देखकर ही उन्होंने उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करने का फैसला किया।
मोनालिसा की सोशल मीडिया ID हुई हैक
हालांकि, इस दौरान मोनालिसा की सोशल मीडिया ID हैक कर ली गई है। किसी ने उनकी आईडी हैक करके उसे ब्लॉक कर दिया है।
सनोज मिश्रा का फिल्मी करियर
फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा अब तक ‘काशी टू कश्मीर’, ‘डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’, ‘गांधीगिरी’, ‘लफंगे नवाब’, ‘राम की जन्मभूमि’ जैसी एक दर्जन से अधिक फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
इस नए मौके से मोनालिसा की जिंदगी बदलने की उम्मीद की जा रही है। अब देखना होगा कि उनकी यह फिल्म दर्शकों के दिलों में कितनी जगह बना पाती है।