पति विक्की और मां संग इंदौर पहुंची Ankita Lokhande, पुराने घर को देख नहीं रुके आंसू,बोलीं-पापा होते तो...

Edited By Smita Sharma, Updated: 03 Mar, 2025 12:14 PM

laughter chefs ankita lokhande breaks down in tears after visit childhood home

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टेली वर्ल्ड के चर्चित कपल्स में से एक हैं। दोनों सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें वो फूट-फूटकर रोती दिखाई दे रही हैं।

मुंबई: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टेली वर्ल्ड के चर्चित कपल्स में से एक हैं। दोनों सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें वो फूट-फूटकर रोती दिखाई दे रही हैं।

PunjabKesari

 

इस वीडयो को विक्की जैन ने अपने यूट्यूब चैनल पर भी शेयर किया। दरअसल हाल ही में अंकिता अपने पति विक्की जैन और मां वंदना लोखंडे के साथ अपने बचपन के इंदौर वाले घर गई थीं। बचपन की याद ताजा करते हुए एक्ट्रेस को अपने पिता शशिकांत लोखंडे की याद आ गई और वो फूट फूटकर रोने लगीं। उनकी मां वंदना भी काफी इमोशनल हो गई थीं। 

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने इमोशनल होकर अपनी मां को गले लगाया और दोनों के आंसू नहीं थमे। एक्ट्रेस बोलती दिखाई दीं कि अगर पापा जिंदा होते तो मैं रोती नहीं वो नहीं हैं ना इसलिए आंसू रोक नहीं रहे हैं। गौरतलब है कि  एक्ट्रेस के पिता शशिकांत लोखंडे का निधन साल 2023 में हो गया था।

PunjabKesari

उन्होंने पति को अपने रिश्तेदारों से भी मिलवाया। इसके बाद वो अपनी नानी के घर जाती हैं और कहती हैं कि मुझे मेरी नानी ने ही पाला है। वहीं अंकिता विक्की को इंदौर की खाने की फेमस दुकानों पर भी लेकर जाती हैं।

PunjabKesari

बता दें अंकिता और विक्की फिलहाल लाफ्टर शेफ्स के सीजन 2 में नजर आ रहे हैं। शो में उनके साथ एल्विश यादव, अब्दू रोजिक, सुदेश लहरी, मन्नारा चोपड़ा, रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह हैं। 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!