नीले बाल और चमचमाती ड्रेस..मां लारा दत्ता जैसी स्टाइलिश है 13 साल की सायरा, लाडली को बाहों में भर एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर

Edited By Smita Sharma, Updated: 23 Jan, 2025 12:56 PM

lara dutta daughter saira is officially a teenager looks beautiful in picture

मिस यूनिवर्स का ताज अपने सिर सजा चुकी लारा दत्ता किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। लारा दत्ता ने शानदार फिल्मों में काम कर अपनी एक अलग पहचान बनाई। इसके साथ ही उनका स्टाइलिश अंदाज लोगों को काफी पसंद आता है। उसी तरह उनकी बेटी सायरा भूपति भी काफी फैशनेबल...


मुंबई: मिस यूनिवर्स का ताज अपने सिर सजा चुकी लारा दत्ता किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। लारा दत्ता ने शानदार फिल्मों में काम कर अपनी एक अलग पहचान बनाई। इसके साथ ही उनका स्टाइलिश अंदाज लोगों को काफी पसंद आता है। उसी तरह उनकी बेटी सायरा भूपति भी काफी फैशनेबल हैं जो अभी 13 साल की हुई हैं। टीनएजर बनते ही सायरा का अंदाज पहले से काफी बदल गया है जिसका सबूत उनकी लेटेस्ट तस्वीरों में साफ दिखने को मिला।

PunjabKesari

 

दरअसल, 20 जनवरी को अपनी लाडली के 13वें जन्मदिन पर लारा ने पति महेश भूपति और सायरा के साथ तस्वीर शेयर की है। यहां हमारा ध्यान सायरा के रंग-बिरंगे बाल और उनक फैशनेबल अंदाज पर अटक गया जो अपने मां- पापा के साथ कमाल की लगीं।

PunjabKesari

 

लारा की शेयर की गई तस्वीर में वह अपनी बेटी को हग करती नजर आ रही हैं। महेश दोनों के कंधे पर हाथ रखकर पोज दे रहे हैं। सायरा ने अपने टीनएज बर्थडे के लिए एकदम हटके लुक चुना। जैसा कि उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया। मासूम सी सायरा ब्लू कलर शिमरी ड्रेस में एकदम स्टाइलिश लगीं। उनका अपने बालों में ब्लू के साथ पर्पल कलर कराना भी एकदम कूल लगा जिसने उनके लुक को सैसी के साथ फंकी वाइब्स दी। इपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सिल्वर स्टाइलिश हूप्स पहने तो हाथ में स्क्रंची भी दिखी। इसके अलावा आउटफिट को कॉम्प्लिमेंट करता ब्लू शिमरी विंग्ड आईलाइनर, लिप ग्लॉस और सटल सा मेकअप किए वह अपनी मां की तरह ही सुंदर लगीं।

 जहां सायरा का स्टाइलिश रूप तो लाइमलाइट बटोर ही रहा है लेकिन लारा भी कुछ कम नहीं लगीं। उन्होंने रेड कलर की प्लीटेड ड्रेस पहनी और इसे वाइट कलर के श्रग के साथ स्टाइल किया। लारा का खुले बाल और मामूली से मेकअप में चेहरे पर मुस्कान वाला अंदाज काफी खूबसूरत लगा। महेश ग्रे और ग्रीनिश शेड वाली शर्ट पहनी और साथ में डेनिम जींस पेयर की। चश्मा लगाए महेश का अंदाज हमेशा की तरह सादगी भरा दिखा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!