Edited By Smita Sharma, Updated: 30 Jun, 2020 10:14 AM
OTT प्लैटफॉर्म्स में बॉलीवुड फिल्मों कोरिलीज करने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। इसी बीच सोमवार को डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने 7 बड़ी फिल्मों की रिलीज का ऐलान किया। इस दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें अक्षय कुमार, अजय देवगन, अभिषेक बच्चन...
मुंबई: OTT प्लैटफॉर्म्स में बॉलीवुड फिल्मों कोरिलीज करने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। इसी बीच सोमवार को डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने 7 बड़ी फिल्मों की रिलीज का ऐलान किया। इस दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें अक्षय कुमार, अजय देवगन, अभिषेक बच्चन और आलिया भट्ट को बुलाया गया लेकिन कुणाल खेमू को आमंत्रित नहीं किया गया। जबकि इस लिस्ट में उनकी फिल्म लूटकेस भी शामिल है।
इस बात को लेकर कुणाल खेमू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा-'इज्जत और प्यार मांगा नहीं कमाया जाता है। कोई ना दे तो उससे हम छोटे नहीं हो जाते हैं। बस खेलने के लिए मैदान बराबर दे दो, छलांग हम भी ऊंची लगा सकते हैं।'
कुणाल खेमू से पहले विद्युत जामवाल ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस पर सवाल उठाए थे क्योंकि उनकी भी फिल्म 'खुदा हाफिज' इन 7 फिल्मों में शामिल है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा-'पक्के तौर पर ये एक बड़ा ऐलान है। 7 फिल्में रिलीज की कतार में हैं लेकिन केवल 5 फिल्मों को ही प्रतिनिधित्व करने लायक माना गया, दो फिल्मों क न इसका न्योता मिला और न सूचना। रास्ता अभी बहुत लंबा है। चक्र चलता रहता है।'
बता दें कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपना मल्टीप्लेक्स लॉन्च किया है। इस प्लैटफॉर्म पर करीब 7 नई बॉलीवुड फिल्में रिलीज होंगी। जुलाई से लेकर अक्टूबर के महीने में ये फिल्में लॉन्च की जाएंगी। इसमें अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बॉम्ब', आलिया भट्ट की फिल्म 'सड़क 2', अजय देवगन की फिल्म 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया', अभिषेक बच्चन की फिल्म 'द बिग बुल', सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा', कुणाल खेमू की 'लूटकेस' और विद्युत जामवाल की 'खुदा हाफिज' शामिल हैं।