Edited By suman prajapati, Updated: 14 Dec, 2025 04:58 PM

कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट बॉलीवुड के चर्चित कपल्स में से एक हैं, जो हमेशा अपनी केमिस्ट्री से फैंस का दिल जीतते हैं। कपल ने 16 मार्च 2024 को ग्रैंड वेडिंग की थी। वहीं, इससे पहले दोनों ने काफी समय तक एक दूजे को डेट भी किया था। ऐसे में अब हाल ही में...
मुंबई. कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट बॉलीवुड के चर्चित कपल्स में से एक हैं, जो हमेशा अपनी केमिस्ट्री से फैंस का दिल जीतते हैं। कपल ने 16 मार्च 2024 को ग्रैंड वेडिंग की थी। वहीं, इससे पहले दोनों ने काफी समय तक एक दूजे को डेट भी किया था। ऐसे में अब हाल ही में पुलकित-कृति ने अपनी शादीशुदा लाइफ के बारे में बात की और खुद को लिव-इन रिलेशनशिप के बड़े सपोर्टर बताया।
दरअसल, हाल ही में कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट, करण जौहर के शो मान्यवर शादी में पहुंचे, जहां दोनों ने अपनी शादीशुदा लाइफ के बारे में बात की।
करण ने जब कपल से शादी के बाद की लाइफ के बारे में पूछा तो पुलकित सम्राट ने कहा- 'ये बहुत खूबसूरत है। शादीशुदा जिंदगी से भी ज्यादा, मुझे लगता है कि हम सबसे अच्छे दोस्त और सबसे अच्छे रूममेट हैं। मुझे लगता है कि हमारे रिश्ते को यही जिंदा रखता है।'

कृति ने आगे कहा, 'मैं लिव-इन रिलेशनशिप की पूरी तरह से सिफारिश करती हूं, सौ प्रतिशत। मैं इस बात की सपोर्टर हूं कि जब आपको प्यार मिल जाए तो उसे अपने जीवन में बनाए रखने के लिए हर संभव कोशिश करनी चाहिए।'

उसके बाद करण ने अपने सबसे अच्छे दोस्तों संग एक कमरा शेयर करने को लेकर बात की तो पुलकित ने कहा- 'इसी वजह से हम दोनों शादी का फैसला करने से पहले साथ रहने के सपोर्टर हैं। यही सबसे अच्छा तरीका है। हम दो साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे।'
कृति ने आगे कहा,'कोविड के दौरान हम साथ थे लेकिन एक ही अपार्टमेंट में नहीं रहते थे। कोविड के बाद हम ठीक से साथ रहने लगे। हमने एक घर ढूंढा जो न तो उनका था और न ही मेरा, बल्कि हमारा था और फिर हमने मिलकर उस घर को बनाया।'