Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Oct, 2019 06:07 PM

कार्दशियन क्लेन की सुपरस्टार कर्टनी सेक्सी लुक के चलते फैंस में काफी चर्चित रहती है। सोशल मीडिया पर उनकी हॉट तस्वीरें वायरल होते ही तहलका मचाती हैं, कर्टनी के इंस्टाग्राम पर भी फैंस की संख्या 82 मिलीयन है। एक्ट्रेस हमेशा बोल्ड अंदाज में चुटकियों में...
बॉलीवुड तडका टीम. हॉलीवुड की सुपरस्टार कर्टनी कार्दशियन सेक्सी लुक के चलते फैंस में काफी चर्चित रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी हॉट तस्वीरें तहलका मचा देती हैं। एक्ट्रेस हमेशा बोल्ड अंदाज में चुटकियों में फैंस को अपना दीवाना बना लेती हैं और यह वजह है कि कर्टनी के इंस्टाग्राम पर भी फैंस की संख्या 82 मिलियन हैं।
हाल ही में 40 वर्षीय कर्टनी का ग्लैमरस फिगर देखने को मिला। यह तस्वीरें एक्ट्रेस की देलीलाह में वेस्ट हॉलीवुड की हैं।

बता दें एक्ट्रेस बिना किसी की परवाह किए बिना हॉट ड्रेस वियर करती हैं और तहलका मचाती हैं।

पार्टी में कर्टनी लॉ-कट ब्लैक ड्रेस पहनी हुई हैं। हॉट रेड कलर की लिप्सटिक, क्रास शेप नेकलेस एंड ईयरिंग के साथ वो काफी लाजवाब दिखाई दे रही हैं।
