जाने कब रिलीज होगी ‘सिकंदर का मुकद्दर’, देखने को मिलेगा जिमी और तमन्ना  का सस्पेंस-थ्रिलर अवतार

Edited By Rahul Rana, Updated: 11 Nov, 2024 06:03 PM

know when  sikandar ka muqaddar  will be released

फिल्म सिकंदर का मुकद्दर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें जिमी शेरगिल एक सख्त पुलिस अफसर और तमन्ना भाटिया एक चोरी के मामले में फंसी नजर आ रही हैं। यह सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म 29 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, जहां चोर को पकड़ने का मिशन दिखाया जाएगा।

बॉलीवुड तड़का : बॉलीवुड एक्टर जिमी शेरगिल, तमन्ना भाटिया और अविनाश तिवारी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर का मुकद्दर' का ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर में तमन्ना एक चोरी के केस में फंसी हुई नजर आ रही हैं, जबकि जिमी शेरगिल एक खतरनाक पुलिस अफसर का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है, और अब आपको जानने का मौका मिलेगा कि इसे कब और कहां देखा जा सकता है।

फिल्म सिकंदर का मुकद्दर का ट्रेलर कैसा है?

सिकंदर का मुकद्दर का ट्रेलर लगभग 2 मिनट 28 सेकंड लंबा है। ट्रेलर की शुरुआत एक फोन कॉल से होती है, जिसमें हीरे की प्रदर्शनी में हुई डकैती की जानकारी मिलती है। इन हीरों की कीमत 50 से 60 करोड़ रुपये बताई जाती है। पुलिस तक बात पहुंचने के बाद जिमी शेरगिल का किरदार मंगेश देसाई एक सख्त पुलिस ऑफिसर के तौर पर एंट्री करता है। इसके बाद फिल्म में जबरदस्त सस्पेंस और थ्रिल देखने को मिलता है। यह ट्रेलर नेटफ्लिक्स द्वारा रिलीज किया गया है।

PunjabKesari

फिल्म कहां देख सकते हैं?

फिल्म के ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा गया है, "कौन है मासूम, कौन है मुजरिम, और कौन है सबसे शातिर?" ट्रेलर में दिखाया जाता है कि जिमी शेरगिल को तमन्ना भाटिया (कामिनी सिंह), अविनाश तिवारी (सिकंदर शर्मा) और राजीव मेहता (मंगेश देसाई) पर चोरी का शक है। यह एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म है, जो एक बड़े हीरे की चोरी के बाद चोर को पकड़ने के मिशन पर आधारित है। फिल्म 29 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

तमन्ना का हालिया काम

तमन्ना भाटिया को हाल ही में श्रद्धा कपूर और विक्की कौशल की फिल्म स्त्री 2 में भी देखा गया था। फिल्म में उनका एक छोटा सा रोल था, लेकिन उनके आइटम नंबर ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरीं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और कई रिकॉर्ड तोड़े।

अब फैंस को उम्मीद है कि सिकंदर का मुकद्दर भी उसी तरह का सस्पेंस और रोमांच दर्शाएगी।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!