Edited By Smita Sharma, Updated: 16 Dec, 2023 05:26 PM
हाॅलीवुड एक्ट्रेस किम कार्दशियन को अक्सर अपनी बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा गया। हाल ही में किम को अपनी पांच साल की बेटी शिकागो और आठ साल के बेटे सेंट के साथ लॉस एंजेलिस में स्पाॅट किया गया। किम बच्चों के साथ बास्केटबॉल गेम्स के लिए...
लंदन: हाॅलीवुड एक्ट्रेस किम कार्दशियन को अक्सर अपनी बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा गया। हाल ही में किम को अपनी पांच साल की बेटी शिकागो और आठ साल के बेटे सेंट के साथ लॉस एंजेलिस में स्पाॅट किया गया। किम बच्चों के साथ बास्केटबॉल गेम्स के लिए जा रही थीं।
लुक की बात करें तो किम रेड फलालैन शर्ट और कार्गो पैंट में स्टाइलिश दिखीं। ओपन हेयर्स और ब्लैक शेड्स किम के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।
उनकी सबसे छोटी बेटी बिल्कुल बार्बी लुक में नजर आ रही थी क्योंकि वह सिर से पैर तक पिंक कलर के कपड़े पहने हुई थी।
उन्हें उनके सबसे बड़े बेटे सेंट के साथ चलते हुए भी देखा गया जिसने अपने खेल के लिए एक ब्लैक और व्हाइट मोनोक्रोमैटिक आउटफिट पेयर की थी। इस दौरान किम ने अपनी लाडली को बाहों में लिया था। बच्चों संग किम की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।