Edited By Smita Sharma, Updated: 22 May, 2022 01:12 PM
कुछ समय पहले ट्विटर पर हिंदी भाषा को लेकर से शुरू हुई किच्चा सुदीप और अजय देवगन की बहस के बाद फिल्म इंडस्ट्री दो गुटों में बंट गई थी। रोज कोई-न-कोई बयान स्टार्स की तरफ से सुनाई दे रहा था। फिर राजनेताओं की एंट्री की वजह से यह एक देशव्यापी भाषाई बहस...
मुंबई: कुछ समय पहले ट्विटर पर हिंदी भाषा को लेकर से शुरू हुई किच्चा सुदीप और अजय देवगन की बहस के बाद फिल्म इंडस्ट्री दो गुटों में बंट गई थी। रोज कोई-न-कोई बयान स्टार्स की तरफ से सुनाई दे रहा था।
फिर राजनेताओं की एंट्री की वजह से यह एक देशव्यापी भाषाई बहस का मुद्दा बन गया है। वहीं अब लगभग एक महीने बाद इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी ने इस पर अपनी राय रखी। पीएम मोदी का रिएक्शन देख किच्चा सुदीप ने सहारना कर दी। कहा कि उनका मकसद किसी लड़ाई को बढ़ावा देना नहीं था।
दरअसल प्रधानमंत्री ने एक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में कहा था- 'पिछले कुछ दिनों में हमने देखा है कि भाषाओं पर विवाद पैदा करने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए हमें लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में स्थानीय भाषाओं को प्राथमिकता देना सभी क्षेत्रीय भाषाओं के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। भाषा की विविधता हमारा राष्ट्रीय गौरव है। भाजपा सभी भाषाओं का सम्मान करती है। भाजपा भारतीय भाषाओं को भारतीयता की आत्मा और देश के बेहतर भविष्य की कड़ी मानती है। मैं इसका विशेष रूप से उल्लेख करना चाहता हूं क्योंकि हाल के दिनों में भाषा के आधार पर नए विवाद पैदा करने के प्रयास किए गए हैं। हमें इस बारे में देश के लोगों को लगातार जागरुक करना होगा।'
अब पीएम मोदी की कही बातों पर किच्चा सुदीप का रिएक्शन आया। उन्होंने एक न्यूज चैनल से को दिए इंटरव्यू में कहा-मेरा किसी भी तरह की लड़ाई या फिर बहस को बढ़ावा देने का मकसद नहीं था। यह सब तो बिना एजेंडा के हुआ था। वह मेरी राय थी मैंने जो भी कहा। उस पर मैंने अपनी आवाज उठाई। मेरे लिए यह गर्व की बात है कि ये लाइन्स पीएम मोदी की है। हर कोई जो अपनी भाषा से प्यार और सम्मान करता है उसे पीएम मोदी को इस तरह बोलते हुए गर्व महसूस हो रहा है।
किच्चा सुदीप ने आगे कहा- 'यह सभी भाषाओं का एक गर्मजोशी से स्वागत है। मैं केवल कन्नड़ को रिप्रेजेंट नहीं कर रहा हूं मैं सभी की मातृभाषा के बारे में बात कर रहा हूं जिनके बारे में आज पीएम मोदी ने अपने बयान में जिक्र किया है। मंत्री के उन कुछ बयानों से आज हर किसी की मातृभाषा का सम्मान किया गया है। हम नरेंद्र मोदी को सिर्फ एक पॉलिटीशियन के रूप में नहीं देखते हैं, वह हमारे एक नेता भी हैं।'
ये है मामला
एक इवेंट में कन्नड़ एक्टर ने कहा था कि हिंदी अब राष्ट्रीय भाषा नहीं रही। बॉलीवुड अब पैन इंडिया फिल्म बना रहे हैं। वह फिल्मों को तमिल और तेलुगू में डब कर रहे मगर उनसे हो नहीं पा रहा है। हम ऐसी फिल्में बना रहे हैं जो हर जगह देखी जा रही हैं। किच्चा का ये बयान अजय देवगन को खटक गया और उन्होंने ट्वीट किया-'किच्चा सुदीप मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यूं रिलीज़ करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी है और हमेशा रहेगी। जन गण मन।'