बर्थडे पर प्रिंसेस बन इठलाईं खुशी कपूर, पापा, रयूमर्ड बाॅयफ्रेंड और गर्ल गैंग संग की पजामा पार्टी

Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Nov, 2024 01:53 PM

khushi kapoor pyjama party with rumoured boyfriend boney kapoor and friends

दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर अब एक एक्ट्रेस बन चुकी हैं। खुशी कपूर ने फिलहाल बड़ी स्क्रीन पर डेब्यू तो नहीं किया लेकिन ओटीटी के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है। हसीना ने कुछ वक्त पहले 'द आर्चीज' से एक्टिंग में कदम रखा था। 5...

मुंबई: दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर अब एक एक्ट्रेस बन चुकी हैं। खुशी कपूर ने फिलहाल बड़ी स्क्रीन पर डेब्यू तो नहीं किया लेकिन ओटीटी के जरिए  एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है। हसीना ने  कुछ वक्त पहले 'द आर्चीज' से एक्टिंग में कदम रखा था।

PunjabKesari

5 नवंबर को खुशी अपना 24वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। भले ही खुशी का बर्थडे आज हो लेकिन जश्न बीती रात से शुरू हो गया। 4 नवंबर की रात खुशी ने परिवार, दोस्तों और गर्ल गैंग संग पजामा पार्टी की जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर छाईं हुईं हैं।

PunjabKesari

 

पार्टी में शनाया कपूर, अंजिनी धवन, अलाया कश्यप, उनके मंगेतर और खुशी के पापा बोनी कपूर शामिल हुए हालांकि जिस ने सबका ध्यान खींचा वो थे वेदांग रैना। ये तो हर कोई जानता है कि खुशी और वेदांग का नाम लंबे समय से साथ जुड़ रहा है।

PunjabKesari

बीते दिन ये रयूमर्ड कपल हाॅलीडे पर था। वहीं अब वेदांग का खुशी के बर्थडे पर आना इन सब बातों में आग में घी डालने का काम किया। खैर खुशी के बर्थडे पार्टी की बात करें तो पजामा पार्टी के लिए हसीना प्रिंसेस की तरह तैयार हुईं।

PunjabKesari

लुक की बात करें तो जहां उनकी सबसे अच्छी सहेलियां जैसे अंजिनी धवन, आलिया कश्यप, मुस्कान चनाना ने गुलाबी रंग का पायजामा पहना था, वहीं बर्थडे गर्ल ने हल्के रंग का नाइट सूट चुना। लाइट मेकअप और क्राउन पहने खुशी फूले नहीं समा रही थीं। वहीं वेदांग व्हाइट नाइट सूट में दिखे।

PunjabKesari

 

एक तस्वीर में बोनी कपूर को वेदांग के कंधे पर हाथ रखे देखा जा सकता है। इन तस्वीरों के साथ खुशी ने लिखा-चैप्टर 24🤪❤️ मेरे फेवरेट लोगों के साथ मेरा आइडल सप्राइज सेलिब्रेशन। 

PunjabKesari

खुशी ने जोया अख्तर की फिल्म The Archies से 2023 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी जिसमें उनके अभिनय को खूब सराहा गया।खुशी सिर्फ एक एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि एक फैशन आइकन भी हैं। उनका यूनिक और स्टाइलिश फैशन सेंस उन्हें इंडस्ट्री की युवा फैशनिस्टा में शामिल है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!