'टाइम धरती पर कम' तीन दिन ही पहले ही करिश्मा कपूर के Ex पति संजय कपूर को मौत का हो गया था आभास!

Edited By Smita Sharma, Updated: 13 Jun, 2025 09:21 AM

karisma kapoor ex husband sunjay kapoor death his tweet viral

करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर ने 53 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। 12 जून को यूके में पोलो खेलते समय अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा और और उनकी ऑन द स्पॉट डेथ हो गई। वहीं अब उनका एक पोस्ट काफी वायरलहो रहा है जो उनकी मौत से तीन दिन...

मुंबई: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर ने 53 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। 12 जून को यूके में पोलो खेलते समय अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा और और उनकी ऑन द स्पॉट डेथ हो गई।

PunjabKesari

वहीं अब उनका एक पोस्ट काफी वायरलहो रहा है जो उनकी मौत से तीन दिन पहले का है जिसे देखने के बाद लग रहा है कि संजय कपूर को अपनी मौत का पहले ही आभास हो गया था।

PunjabKesari

करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर ने अपनी मौत से तीन दिन पहले अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर लिखा था- मंडे मोटिवेशन- नहीं। तुम्हारा टाइम धरती पर कम है….” उनकी इस पोस्ट को अब कुछ लोग उनकी मौत से जोड़ रहे हैं और कह रहे है कि संजय कपूर को तीन प्रोग्रेस के लिए बोल्ड ऑप्शन की जरूरत होती है,परफेक्ट कंडीशन की दिन पहले ही अपनी मौत का आभास हो चुका था।

PunjabKesari

अपने निधन की खबर आने से छह घंटे पहले, संजय ने अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी। उनके आखिरी ट्वीट में लिखा था- "अहमदाबाद में एयर इंडिया की दुखद दुर्घटना की भयानक खबर। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं प्रभावित सभी परिवारों के साथ हैं।इस मुश्किल घड़ी में उन्हें शक्ति मिले। "

संजय और करिश्मा की शादी 2003 में हुई थी और उनके दो बच्चे हैं -बेटी समायरा और बेटा कियान। 2014 में दोनों अलग हो गए और 2016 में उनका तलाक फाइनल हो गया। 2017 में, संजय ने मॉडल प्रिया सचदेव से शादी की जिनसे उनका एक बेटा अजारियस है। इतना ही नहीं उन्होंने प्रिया की पिछली शादी से हुई बेटी सफीरा चटवाल ​​की भी जिम्मेदारी उठाई। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!