Edited By Smita Sharma, Updated: 27 Dec, 2024 03:20 PM
साल 2024 के चंद दिन ही बाकी है। ऐसे में नए साल का जश्न मनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है हर कोई सेलिब्रेशन को खास बनाने में जुटा है। इन सबके बीच बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स विदेश में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए रवाना हो रहे हैं। शुक्रवार को कई स्टार्स...
मुंबई: साल 2024 के चंद दिन ही बाकी है। ऐसे में नए साल का जश्न मनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है हर कोई सेलिब्रेशन को खास बनाने में जुटा है। इन सबके बीच बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स विदेश में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए रवाना हो रहे हैं। शुक्रवार को कई स्टार्स को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। चलिए डालते हैं एक नजर..
करण जौहर
बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर करण जौहर अपने दोनों बच्चों यश और रूही के साथ शुक्रवार की सुबह एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। करण अपने बच्चों सहित न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए मुंबई से बाहर गए हैं। लुक की बात करें तो करण जौहर ऑल खाकी आउटफिट में हैंडसम लग रहे थे। उन्होंने ऑरेंज कलर का बैग भी अपने साथ कैरी किया था। वहीं उनका बेटा यश ऑल ग्रे आटफिट में और बेटी रूही ब्लू ड्रेस में काफी क्यूट लग रहे थे।
ईशा देओल
दिग्गज स्टार कपल धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की एक्ट्रेस बेटी ईशा देओल भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए देश से बाहर रवाना हुई हैं। ईशा एयरपोर्ट पर कैजुअल लुक में स्पॉट हुईं। लुक की बात करें तो ईशा ब्लैक कलर की हाफ टीशर्ट और ब्लू ट्राउजर के साथ व्हाइट स्पोर्ट शूज में स्टाइलिश लग रही थीं। ईशा ने एक जैकेट भी कैरी की थी और ब्लैक कलर का हैंडबैग लिया हुआ था।
जूही चावला
एक्ट्रेस जूही चावला भी आज प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। इस दौरान जूही व्हाइट शर्ट और ब्लू डेनिम में अट्रैक्टिव लग रही थीं।
संजय दत्त
संजय दत्त ने भी आज एयरपोर्ट पर धांसू एंट्री ली। संजय दत्त इस दौरान ब्लैक कलर की चेक शर्ट और ब्लैक पैंट में काफी हैंडसम लग रहे थे।