Edited By Smita Sharma, Updated: 19 Dec, 2024 02:07 PM
अनुष्का शर्मा के क्रिकेटर पति विराट कोहली इस समय चर्चा में हैं। खबर है कि विराट कोहली की मेलबर्न पहुंचने पर ऑस्ट्रेलियाई महिला टीवी पत्रकार के साथ बहस हो गई। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले...
मुंबई: अनुष्का शर्मा के क्रिकेटर पति विराट कोहली इस समय चर्चा में हैं। खबर है कि विराट कोहली की मेलबर्न पहुंचने पर ऑस्ट्रेलियाई महिला टीवी पत्रकार के साथ बहस हो गई। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मेलबर्न में विराट कोहली कथित तौर पर एक ऑस्ट्रेलियाई टीवी पत्रकार पर नाराज हो गए।विराट अचानक गुस्सा क्यों हुए? इस बात का कारण अज्ञात है, लेकिन वो कथित तौर पर अपने परिवार की ओर कैमरों के मुड़ने से नाराज थे।
बताया जा रहा है कि विराट कोहली अपने परिवार की तस्वीर लेने के मामले को लेकर महिला पत्रकार से भिड़ गए। विराट अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों वामिका कोहली और अकाय कोहली के साथ मेलबर्न एयरपोर्ट पर लैंड हुए थे तभी ऑस्ट्रेलियाई चैनल 'चैनल 7' की पत्रकार ने उनका वीडियो बनाया जिस पर विराट भड़क उठे।
विराट ने महिला पत्रकार से अनुरोध किया कि वो उनकी तस्वीरें चलाए मगर उनके परिवार की तस्वीरें डिलीट कर दे लेकिन पत्रकार ने कोहली की बात नहीं मानी इसी बात पर कोहली की इस महिला पत्रकार से बहस हो गई।ऑस्ट्रेलिया के कानून के मुताबिक किसी सार्वजनिक स्थल पर किसी भी सेलिब्रिटी की वीडियो या तस्वीर लेने पर कोई पाबंदी नहीं है।
सामने आए वीडियो में विराट को यह कहते हुए सुना जा सकता है- 'अपने बच्चों के साथ मुझे कुछ गोपनीयता चाहिए, आप मुझसे पूछे बिना फिल्म नहीं बना सकते।'
बताते चलें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने बच्चों की तस्वीरें पोस्ट करना पसंद नहीं करते, न ही उन्हें बच्चों की तस्वीरें क्लिक करवाना पसंद है। जनवरी 2022 में भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान स्टेडियम से वामिका की तस्वीरें सामने आई थीं। तस्वीरें वायरल होने के बाद अनुष्का और विराट ने भड़कते हुए तस्वीरें हटाने की मांग की थी।