Edited By suman prajapati, Updated: 22 Apr, 2025 05:32 PM

प्रियंका चोपड़ा के पति और इंटरनेशनल सिंगर निक जोनस सिर्फ ग्लोबल आइकन ही नहीं, बल्कि भारत में भी काफी फेमस हैं। इंडिया में लोग अक्सर उन्हें "नेशनल जीजू" कहकर बुलाते हैं। हाल ही में निक ने अपने स्वास्थ्य से जुड़े एक बेहद निजी अनुभव को फैंस के साथ शेयर...
मुंबई. प्रियंका चोपड़ा के पति और इंटरनेशनल सिंगर निक जोनस सिर्फ ग्लोबल आइकन ही नहीं, बल्कि भारत में भी काफी फेमस हैं। इंडिया में लोग अक्सर उन्हें 'नेशनल जीजू' कहकर बुलाते हैं। हाल ही में निक ने अपने स्वास्थ्य से जुड़े एक बेहद निजी अनुभव को फैंस के साथ शेयर किया, जिसके बाद वो काफी चर्चा में हैं।
निक जोनस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने टाइप 1 डायबिटीज डायग्नोसिस के बारे में खुलकर बात की। पोस्ट में उन्होंने अपनी कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि उन्हें यह बीमारी महज 13 साल की उम्र में हुई थी।
निक ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- “जब मुझे टाइप 1 डायबिटीज के बारे में पता चला, तो ऐसा लगा जैसे किसी ने मेरे सपनों के दरवाजे बंद कर दिए हों। मैं डरा हुआ था, लेकिन अब जब मैं ब्रॉडवे स्टेज पर वापस हूं, तो उस युवा बच्चे से कहना चाहता हूं कि सब कुछ उससे कहीं बेहतर होगा, जितना उसने कभी सोचा था।”
निक ने यह भी बताया कि बीमारी कभी उनकी राह में रुकावट नहीं बनी। बल्कि उन्होंने इसे अपनी ताकत बनाया। वे मानते हैं कि डायबिटीज जैसी क्रॉनिक कंडीशन को मैनेज किया जा सकता है, और इससे जीवन के सपनों को छोड़ा नहीं जाना चाहिए।
निक का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस ने इसपर कमेंट करते हुए सपोर्ट और सराहना जाहिर कर रहे हैं।