Edited By Rahul Rana, Updated: 27 Dec, 2024 03:50 PM
मिका सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि कपिल शर्मा एक वक्त KRK से इतने गुस्से में थे कि उन्होंने उन्हें पीटने का प्लान बनाया था। मिका के अनुसार, कपिल शर्मा ने दुबई में KRK के घर जाकर वहां हंगामा किया और ग्लासेस तोड़ दिए। मिका ने यह भी...
बाॅलीवुड तड़का : मिका सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि एक समय पर कपिल शर्मा, सोशल मीडिया पर्सनालिटी कमाल आर खान (KRK) से इतने नाराज हो गए थे कि उन्होंने उसे पीटने का मन बना लिया था। मिका ने बातचीत में बताया कि कपिल को जब पता चला कि KRK उनके पड़ोसी हैं, तो वह इतने गुस्से में थे कि उन्होंने KRK के घर जाकर हंगामा किया।
कपिल शर्मा और KRK की लड़ाई
मिका सिंह ने कहा, 'यह घटना करीब 2012-2013 की है। कपिल पाजी KRK से बहुत परेशान थे। जब उन्हें पता चला कि KRK मेरे पड़ोसी हैं, तो कपिल चाहते थे कि मैं उन्हें रात को KRK के घर ले जाऊं और उनकी पिटाई कर दूं। मैंने उन्हें ऐसा न करने की विनती की, लेकिन हम रात के 4-5 बजे के करीब KRK के घर गए। वह घर पर नहीं थे, उनका स्टाफ बाहर आया, तो मैंने कपिल से कहा कि अब बस है। इसके बाद कपिल ने KRK के घर के कांच तोड़े और हंगामा किया।'
हनी सिंह की भी KRK से लड़ाई
मिका ने एक और किस्सा साझा करते हुए बताया कि हनी सिंह ने भी KRK के साथ बदतमीजी की थी। मिका के मुताबिक, 'हनी सिंह शायद अब यह याद न करें, लेकिन KRK ने हनी सिंह के बारे में कुछ कहा था। हनी बहुत गुस्से में थे और मुझसे कहा, 'पाजी यह ऐसा ऐसा बोलता है।' आयुष्मान खुराना, कपिल शर्मा भी KRK से बहुत नाराज थे। तो मैंने हनी से कहा कि हम उसे दुबई जाकर मिलते हैं, और हम दोनों नशे में होने का नाटक करेंगे। वह हमें गाली देगा, लेकिन हम जो चाहें उसके साथ करेंगे। अगले दिन KRK ने हमें बताया कि हमने उसके साथ बहुत बुरा व्यवहार किया। मैंने उसे कहा कि मुझे कुछ याद नहीं क्योंकि हम नशे में थे। हम उसके बाल भी खींच रहे थे।'
मिका और कपिल शर्मा की दोस्ती
मिका सिंह और कपिल शर्मा की अच्छी दोस्ती है। इससे पहले मिका 'द कपिल शर्मा शो' में भी आए थे। वहीं, कपिल शर्मा ने हाल ही में अपनी नेटफ्लिक्स शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को समाप्त किया है।