Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 18 Dec, 2024 04:23 PM
वनवास एक इमोशनल फैमिली ड्रामा है, जो रामायण की कहानी को मॉडर्न समय के नजरिए से पेश करता है।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। वनवास एक इमोशनल फैमिली ड्रामा है, जो रामायण की कहानी को मॉडर्न समय के नजरिए से पेश करता है। फिल्म में बच्चों द्वारा अपने माता-पिता को वनवास भेजने की दिल छू लेने वाली और सोचने पर मजबूर कर देने वाली कहानी दिखाई गई है, जो आज की पीढ़ी से गहराई से जुड़ती है। इस नई सोच और अनोखे विजन के कारण दर्शकों में फिल्म को लेकर खासा उत्साह है। फिल्म की रिलीज़ की तारीख नजदीक आने के साथ, फिल्म के लीड एक्टर उत्कर्ष शर्मा ने इंदौर में अपनी फिल्म का प्रमोशन किया है।
उत्कर्ष शर्मा ने इंदौर दौरे के दौरान महाकाल मंदिर में भगवान के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। इसके बाद, उन्होंने शहर के एक कॉलेज में विजिट की और वहां के स्टूडेंट्स के बीच फिल्म का प्रमोशन किया। खास बात यह है कि फिल्म के मेकर्स ने आज से फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी है, जिससे दर्शक इस मच अवेटेड फिल्म को देखने के लिए अपनी टिकट्स पहले से ही बुक कर सकते हैं।
ज़ी स्टूडियोज़ के साथ वनवास को डायरेक्ट कर रहे अनिल शर्मा पहले भी गदरः एक प्रेम कथा और गदर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। अब ये टीम अपनी तीसरी फिल्म वनवास के साथ एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने की तैयारी कर रही है।
अनिल शर्मा के लिखे, प्रोड्यूस और डायरेक्ट किए गए वनवास को 20 दिसंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज़ किया जाएगा। ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा वर्ल्डवाइड रिलीज की जाने वाली इस फिल्म में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर लीड रोल में नज़र आएंगे।